मंगलवार, 28 मार्च 2023
मेरठ:लगभग 20000.00 वर्ग गी 0 की अवैध कॉलोनी के अन्तर्गत सडकें नाली व चार दीवारी को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया
दिनांक 28.03.2023 को थाना परतापुर मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत जोन ए -4 में जोनल अधिकारी के नेतृत्व में अवर अभियन्ता श्री संजीव तिवारी एवं प्रवर्तन खण्ड का समस्त स्टाफ एवं थाना पुलिस बल की उपस्थिति में श्री अरविन्द कुमार रमेश एन्कलेव दिल्ली रोड भूडबराल परतापुर मेरठ पर लगभग 20000.00 वर्ग गी 0 की अवैध कॉलोनी के अन्तर्गत सडकें नाली व चार दीवारी को प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया है । "
एक टिप्पणी भेजें