गुरुवार, 16 मार्च 2023
जिला कुल्लू के दोगाधार में एक अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में पीडि़त परिवार का 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार मकान में आग लगने की सूचना दमकल विभाग कुल्लू को दी गई।
दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक मकान को आग पूरी तरह से अपनी चपेट में ले चुकी थी। मकान में रखा सामान भी जलकर राख हो गया है। दमकल कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से 40 लाख रुपए की संपत्ति जलने से बचाई। साथ ही साथ लगत अन्य मकानों को भी बचाया। दमकल विभाग के अनुसार इस घटना में धर्म चंद शर्मा पुत्र उर्वी धर शर्मा निवासी गांव दोगाधार को 20 लाख रुपए का नुकसान अग्निकांड से पहुंचा है।
एक टिप्पणी भेजें