दिनांक 28.03.2023 को थाना किठौर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त दिलदार उर्फ टिर्री पुत्र सरजीत नि0 ग्राम कायस्थ बड्ढा थाना किठौर मेरठ को कायस्थबड्डा रास्ते पर ट्यूबवैल के पीछे कस्बा किठौर थाना किठौर मेरठ से गिरफ्तार किया गया , जिसके कब्जे से करीब 20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व 05 लीटर कच्ची शराब व करीब तीन किलो यूरिया व एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस12 बोर व एक मिस कारतूस 12 बोरबरामद हुआ । अभियुक्त के विरूद्ध थाना किठौर पर मु0अ0सं0 077/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 व धारा 272/273 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
दिलदार उर्फ टिर्री पुत्र सरजीत नि0 ग्राम कायस्थ
बड्ढा थाना किठौर मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
20 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व 05 लीटर कच्ची
शराब व करीब तीन किलो यूरिया व एक अदद तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस12 बोर व एक
मिस कारतूस 12 बोर ।
आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 0077/2023 धारा 60 आवकारी अधिनिमय
व धारा 272/273 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट थाना किठौर मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 160/2016 धारा 380 भादवि थाना
किठौर मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 191/2016 धारा 307,504,506 भादवि
थाना किठौर मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 192/2017 धारा 3/5/8 गोवध निवारण
अधिनियम थाना किठौर मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 429/2017 धारा 3/5A/8 गोवध
निवारण अधिनियम थाना किठौर मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.
उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार थाना किठौर मेरठ ।
2.
का0 2117 प्रवीण कुमार थाना किठौर मेरठ ।
3. का0 1806 नरेन्द्र कुमार थाना किठौर मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें