रविवार, 12 मार्च 2023


यूपी में अगले 2 दिनों में लौटेगा बारिश का दौर, तेज आंधी और बर्फबारी कराएगी ठंडक का एहसास, जानें IMD का अलर्ट
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 13 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. इसके बाद 14 मार्च को नया सिस्टम एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आएगा.
अगले हफ्ते पछुआ और पूरबिया हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. 14 मार्च को यूपी के कुछ हिस्सों खास कर दक्षिण-पूर्व के जिलों में बारिश होने की संभावना है इसके बाद 17 मार्च को दोबारा बारिश की संभावना है.
एक टिप्पणी भेजें