शनिवार, 25 मार्च 2023
बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी की आलीशान कोठियां और जमीनें कुर्क की गईं। सिर्फ 2 दिन में मेरठ शहर में उनकी 21 करोड़ की जायदाद जब्त की जा चुकी है। पुलिस ने 31.70 करोड़ की प्रॉपर्टी को चिह्नित किया है। अब दूसरे चरण में पूर्व मंत्री की और प्रॉपर्टियां चिह्नित होनी हैं।शुक्रवार को पुलिस ने सराय वहलीम में याकूब की साढ़े 11 करोड़ की प्रॉपर्टी को कुर्क किया। इनमें 6 आलीशान मकान, कोठियां शामिल हैं। कुल 13 प्रॉपर्टी शुक्रवार को कुर्क की गईं हैं।
कुर्की के एक्शन के वक्त मंत्री के बड़े बेटे इमरान ने मीडिया से बहुत पॉजिटिव अंदाज में कांफिडेंस से कहा कि हमारे पास कोई भी अवैध संपत्ति नहीं हैं। सारी प्रॉपर्टी दादा जमाने की है। जो हमारी प्रॉपर्टी कुर्क हो रही है, वो गलत है।
इमरान ने कहा कि इन संपत्तियों के लिए हम कोर्ट जाएंगे। हमारी ये सील प्रॉपर्टी जल्द खुल जाएगी। हम पर गलत एक्शन हो रहा है। हम अपना बिजनेस लीगल तौर पर करते हैं। हमारे मीट के सभी सैंपल लीगली ठीक आए हैं। हम कोई गैंग नहीं है, कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी अभी सोनभद्र जेल में बंद हैं। उनके बेटे इमरान और फिरोज पर गैंगस्टर लगा है। दोनों करीब 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। भले याकूब के बेटों को जमानत मिल चुकी हो, लेकिन पुलिस की सभी पर नजर है। पुलिस ने याकूब कुरैशी और उसके बेटों द्वारा अवैध ढंग से कमाई संपत्ति का पूरा ब्योरा विभागों की मदद से जुटा लिया है।
कुर्की के वक्त दोनों बेटों ने पुलिस से बात भी की। और मंत्री पक्ष के वकील भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से नोंक-झोंक करते नजर आए। पुलिस कुर्की के वक्त मकान आइडेंटिफाई नहीं कर पा रही थी, तो नगर निगम की टीम को मौके पर बुलाकर पहचान करानी पड़ी। बड़े विवाद के बाद मकानों की कुर्की हो सकी।
एक टिप्पणी भेजें