एसओजी टीम व थाना पल्लवपुरम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुखबिर खास की सूचना पर कचहरी के बाहर अम्बेडकर चौराहे के पास से अभियुक्त मंजीत धारीवाल पुत्र गिरीश धारीवाल नि0 ग्राम धन्जू थाना पल्लवपुरम मेरठ सम्बन्धित मु0अ0सं0- 217/2022 धारा- 392/411 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ को गिरफ्तार किया गया । जो थाना पल्लवपुरम का हिस्ट्रीशीटर व 15 हजार रूपये का ईनामी अभियुक्त है ।
गिरफ्तार
अभियुक्त का विवरणः-
मंजीत धारीवाल पुत्र गिरीश धारीवाल नि0 ग्राम धन्जू थाना
पल्लवपुरम मेरठ उम्र करीब 25 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली
पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री अंकित
वर्मा थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
2. का0 1407
प्रविन्द्र सिंह थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
3. का0 1526
मातेन्द्र सिंह थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
4. उ0नि0 श्री लोकेश
अग्रिहोत्री प्रभारी एसओजी मेरठ ।
5. है0का0 781 प्रताप
सिंह एसओजी टीम मेरठ ।
6. है0का0 1226 आकाश
चौधरी एसओजी टीम मेरठ ।
7. का0 1157 दीपक
कुमार एसओजी टीम मेरठ ।
8. का0 250 गौरव
कुमार एसओजी टीम मेरठ ।
9. का 3031 उपेन्द्र
राठी एसओजी टीम मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें