Love Rashifal 15 March 2023: मेष आज का लव राशिफल: लव-लाइफ को लेकर अपने भीतर की भावनाओं को आप मरा हुआ सा पा सकते हैं. इन्हें दोबारा जगाने के लिए आपको खुद ही प्रयास करने पड़ेंगे क्योंकि प्रेमी की बातों का असर तो आप पर नहीं पड़ेगा. इसलिए खुद की काउंसलिंग करें और दोबारा ऊर्जा का संचार करें.
वृषभ आप अपने प्रेम के रिश्तों को आगे बढ़ाने की दिशा में सोचेंगे. लव मैरिज होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. किसी दोस्त के सपोर्ट से आप अपने परिवार वालों से लव लाइफ डिस्कस कर सकते हैं.
मिथुन आज का लव राशिफल
लव रिलेशन की बात की जाए तो आपकी ऊर्जाशक्ति कमजोर नजर आती है. आप प्रेमी के मन को टटोलने का प्रयास कर सकते हैं लेकिन उसके मन की थाह लेने में सफल नहीं हो पाएंगे. इसलिए मन का कोई कोना कह सकता है कि अभी भी कुछ कमी संबंधों में है.
कर्क आज का लव राशिफल
आज आप मैरिज की साइट पर ज्यादा समय व्यतीत करेंगे. पूरा दिन पार्टनर की तलाश में लगा सकते हैं. जिन जातकों को अभी प्यार नहीं हुआ है आज उनके जीवन में कोई आ सकता है.
सिंह आज का लव राशिफल
प्रेम संबंधों को लेकर दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा. आप दोनों एक अच्छा समय साथ में बिता सकते हैं जहां सिर्फ प्यार भरी बातें होगीं. इन बातों में बहुत से वादे आप दोनों एक साथ करेंगे. तो ध्यान रखें कि वही वादे करें जिन्हें वाकई निभाया जा सके.
कन्या आज का लव राशिफल
जिन जातकों के नए लव रिलेशन बने हैं उन्हें धोखा मिलने के आसार हैं. कोई भी नया कनेक्शन बनाने से पहले सामने वाले के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लें.
तुला आज का लव राशिफल
सामने वाले से केवल इतनी उम्मीद रखें जो पूरी हो पाए. प्रेम संबंधों का अर्थ ये नहीं कि एक-दूसरे पर अपनी भावनाओं को जबरन थोपा जाए. या सामने वाले को इमोशनली ब्लैकमेल किया जाए. प्रेमी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से पहले एक बार सोच लें.
वृश्चिक आज का लव राशिफल
प्यार में धोखा मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. शादीशुदा लोगों की लव लाइफ में किसी तीसरे व्यक्ति को लेकर विवाद हो सकते हैं.
धनु आज का लव राशिफल
बहुत-सी बातें मन को परेशान करने वाली होगी और कुछ गलत धारणाएं मन में बिठा सकते हैं. प्रेमी आपको कुछ बातें क्लियर करने की कोशिश करता है तो आप उसे बिलकुल नहीं सुनना चाहेंगे. मन को शांत रखने के लिए कुछ मन को लुभावने वाला संगीत सुनें.
मकर आज का लव राशिफल
आपकी लव लाइफ के लिए दिन रोमांटिक है. पार्टनर के साथ किसी लंबी यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. घर परिवार में आपकी शादी को लेकर चर्चा होने के आसार हैं.
कुंभ आज का लव राशिफल
मन में अंजाना भय हो सकता है जिसकी वजह से आप अकेले रहना चाहेंगे. मतलब आपको फोन पर बात करना भी रुचिकर नहीं लगेगा. कहीं बाहर जाने का मौका मिल सकता है जहां आप अंजान लोगों की कंपनी में सुख का अनुभव कर सकते हैं.
मीनआज का लव राशिफल
आपके लिए आज का दिन मिला जुला रहेगा. पार्टनर के साथ कभी झगड़ा होगा तो कभी रोमांस की स्थिति बनेगी.
एक टिप्पणी भेजें