शनिवार, 25 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:गुजरात-डांग जिले के गारखडी गांव में पिछले 14 सालों से बंद jio रिलायंस के नेटवर्क की समस्या से, ग्रामीण परेशान
डांग जिले के गारखडी गांव में 14 सालों से बंद jio रिलायंस और गारखडी गांव के कई इलाकों में jio रिलायंस का नेटवर्क के बंद होने से इंटरनेट के साथ साथ फोन कॉलिंग 14 सालों से पूरी तरह ठप है। कुछ इसी तरह की शिकायतें डांग जिले के कई इलाकों से भी सोशल मीडिया के जरिए मिल रही हैं। कई लोगों को नेटवर्क समस्या का सामना करना पड़ रहा है,
फिलहाल jio रिलायंस कंपनी की ओर से इसका कोई कारण नहीं बताया गया है। गारखडी गांव के कई इलाकों में jio रिलायंस की इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद हैं। यूजर्स ना ही कॉलिंग कर पा रहे हैं और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल। हालांकि इस दौरान मोबाइल की डिस्प्ले पर नेटवर्क सिंबल नजर आ रहा है। अचानक हुई इस समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खास तौर पर उन लोगों को जिनके पास इस्तेमाल के लिए सिर्फ एक ही jio रिलायंस नेटवर्क ही उपलब्ध है। जिससे उपभोक्ताओं में jio रिलायंस कर्मचारियों के विरुद्ध काफी रोष व्याप्त है।
लोगों ने jio रिलायंस कर्मियों के विरुद्ध रोष जताते हुए कहा कि जियो का नेटवर्क बंद होने से नेट इस्तेमाल नहीं हो पाता है। कॉल नहीं हो पाती हे। ग्रामीण इसकी शिकायत लगातार कस्टमर केयर तथा स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से कर रहे हैं। लेकिन समस्या का कोयी समाधान नहीं हो पा रहा हे। गारखडी गांव के साथ-साथ उसके अगल-बंगाल के गांव वालों को भी jio रिलायंस का नेटवर्क बंद होने से काफी मुश्किलों का सामना करना पद रहा हे। गारखडी गांव के लोगो मांग उठी की 14 सालों से बंद हुवा jio रिलायंस का टावर जल्द से जल्द चालू किया जाए।
एक टिप्पणी भेजें