शुक्रवार, 24 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:मेरठ-थाना जानी पुलिस द्वारा पाउटी रोड गोदाम से दवाई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में प्रयुक्त एक छोटा हाथी व घटना में सलिप्त तीन अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर चोरी की गयी दवाई कीमती लगभग 1200000 (बारह लाख रुपये) की शत-प्रतिशत बरामदगी की गयी
दिनांक 20.03.2023 को वादी श्री गौतम कुमार विश्वास पुत्र स्व0 श्री नरेन्द्र नाथ विश्वास नि० संगम बिहार रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा मेरठ ने थाना जानी पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध उसके पाउटी रोड स्थित फार्मेसी कम्पनी गोदाम से दवाई के 62 कार्टन चोरी करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 77/2023 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत कराया गया । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा
दिनांक 23.03.2023 को चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे लाईन के नजदीक ग्राम अफजलपुर पावटी की ओर जाने वाले मार्ग के कट के पास से 03 अभियुक्तगण 1. हर्ष बैन पुत्र कुलदीप बैन नि0 मोदी पार्क के पास गुप्ता कालौनी थाना टी0पी0नगर जनपद मेरठ, 2. आकाश पुत्र स्व0 सुभाष जाटव नि0 शिवपुरम निकट पी0के0 बिल्डिंग मैटेरियल वाली रोड मोहकमपुर थाना टी0पी0नगर जनपद मेरठ, 3. अंकित उर्फ आईटीआई पुत्र कुलदीप नि0 गौस्वामी पब्लिक स्कूल के सामने किराये का मकान ओमप्रकाश जवाहरनगर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी
नम्बर यू.पी. 15 बी.टी. 7197 एवं कब्जे से 62 पेटिया गत्ते/कार्टन खाकी रंग की जिसमें प्रत्येक में 100 प्लास्टिक की डिब्बी है जिनके अन्दर गुड हैल्थ कैप्सूल भरे है (चोरी किये हुये) बरामद हुआ है । बरामद दवाईओं की कीमत लगभग बारह लाख रुपये है । अभि0गण की गिरफ्तारी से चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी पुलिस के इस कार्य से क्षेत्रीय जनता व उच्चाधिकारी गणो ने भूरि भूरि प्रशंसा की है
गिरफ्तार अभियुक्तो का विवरणः-
1. हर्ष बैन पुत्र कुलदीप बैन नि0 मोदी पार्क के पास गुप्ता कालौनी थाना टी0पी0नगर जनपद मेरठ ।
2. आकाश पुत्र स्व0 सुभाष जाटव नि0 शिवपुरम निकट पी0के0 बिल्डिंग मैटेरियल वाली रोड मोहकमपुर थाना टी0पी0नगर जनपद मेरठ ।
3. अंकित उर्फ आईटीआई पुत्र कुलदीप नि0 गौस्वामी पब्लिक स्कूल के सामने किराये का मकान ओमप्रकाश जवाहरनगर थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 62 पेटिया गत्ते/कार्टन खाकी रंग की जिसमें प्रत्येक में 100 प्लास्टिक की डिब्बी है जिनके अन्दर गुड हैल्थ कैप्सूल कीमती लगभग 12 लाख रुपये ।
2. एक अदद छोटा हाथी घटना में प्रयुक्त नम्बर UP 15 BT 7197 ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष श्री राजेश काम्बोज थाना जानी जनपद मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री उपेन्द्र राणा थाना जानी जनपद मेरठ ।
3. उ0नि0 श्री प्रशान्त चौधरी थाना जानी मेरठ ।
4. एचसी 1086 प्रवीन भाटी थाना जानी मेरठ ।
5. का0 341 सुमित कुमार ।
6. का0 2606 मुलायम सिंह ।
7. का0 2993 अंकुर मलिक ।
एक टिप्पणी भेजें