शुक्रवार, 24 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:मेरठ-एसओजी टीम एवं थाना देहली गेट पुलिस द्वारा नाबालिग (उम्र 10 वर्ष) व एक बालिका (उम्र 06 वर्ष) की हत्या करने वाले अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
दिनांक 22.03.2023 को वादी शाहिद बेग पुत्र श्री सन्वर बेग नि0 खैरनगर गुलर वाली गली थाना देहली गेट मेरठ ने उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बावत अपने पुत्र मिराब उम्र 10 वर्ष व पुत्री कोनेन उम्र 6 वर्ष का घर से लापता हो जाने के संबध में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना देहली पर मु0अ0सं0 58/2023 अन्तर्गत धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मेरठ के आदेश के अनुक्रम में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय मेरठ के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कोतवाली महोदय के निर्देशन प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत थाना देहली गेट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा त्वरित व सीसीटीवी फुटेज को गहनता से अवलेकन किया तथा तथा मौहल्ले के घरों की तलाशी ली गयी तो बच्चो का घर से बाहर जाना नही पाया गया । इसके सम्बन्धित संदिग्ध व्यक्तियो की सीडीआर पर अवलोकन किया गया तो वादी शाहिद उपरोक्त व शाहिद की पत्नी निशा के सम्बन्ध मे विरोधाभास पाया गया, जिसमे वादी की पत्नी निशा से गहनता से पूछताछ की गयी तो निशां ने बताया कि पिछले 04 साल मे सऊद फैजी पुत्र चमन फैजी निवासी डा0 सेन वाली गली खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ से अवैध सम्बन्ध है ।
मेरे और सऊद फैजी के सम्बन्धो में मेरे दोनो बच्चे मिराब उम्र 10 वर्ष व पुत्री कानेन उम्र 6 वर्ष बाधा बन रहे थे । (इस पर मुखबिरो को लगाया गया और इनके नजदीकी रिश्तेदारों से गोपनीय जानकारी की गयी लोगो ने भी इस बात की पुष्टि कि सऊद फैजी व निशा के अवैध सम्बन्ध है,) इस पर पडोस की महिला कोसर पत्नी अफतर तथा बाजी मुसर्रत पत्नी महताब आलम निवासी खैरनगर देहली गेट ने मिलकर योजना के अनुसार बच्चो को मारा, जिसमे बाजी मुसर्रत ने बच्चों के पैर पकडे व तथा कोसर ने बच्चों के हाथ पकडे तथा कौसर ने ही इन्जेक्शन लगाये तथा तथा सऊद फैजी ने बच्चो का गला व मुंह दबाया तथा मै(निशा) भी वहीं मौजूद थी, लडकी कोनेन को घर पर ही मार दिया था, इसके बाद बच्चो को चादर में लपेटकर साद व आरिफ, मुसर्रत के घर पर पहुँचा दिया,
जहाँ पर इन्होने मुसर्रत के घर पर ही योजना के अनुसार लडके मिराब को भी बाजी मुसर्रत ने पैर पकडे तथा कोसर ने लडके मिराब के हाथ पकडे तथा सऊद फैजी ने मिराब का गला व मुंह दबाया तथा मिराब को मुसर्रत के घर पर मार दिया, मुसर्रत के घर से ही पेटियां ली तथा मुसर्रत के घर से ही 02 पेटियों में बच्चो के शवों को अलग- अलग पेटी रखकर आरिफ ने लडकी के शव वाली पेटी को गाडी में डाला तथा साद ने लडके के शव वाली पेटी को गाडी मे डाला, शव को पेटी में इसलिए डाला ताकि लोगो को शक न हो तथा साद की गाडी में डालकर, साद, आरिफ, सऊद, मुसर्रत व कोसर के द्वारा गंगनहर सरधना में अटेरना पुल नहर से दोनो बच्चो के शव के नहर मे डाल दिया, तथा मौहल्ले में ये प्रचार कर दिया गया कि बाजी मुसर्रत बीमार है बाजी को दवाई दिलाने जा रहे है ताकि कोई शक ना कर सके,
पूछने पर बताया कि नीद के इन्जेक्शन साद बाजार से लाया था तथा साद व आरिफ के द्वारा बच्चो को चादर में लपेटकर मुसर्रत के घर ले जाना तथा पेटियों मे रखकर गाडी डालने की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से भी पुष्टि हुई है । बच्चो के शव की तलाश सरधना गंगनहर अटेरना पुल व अन्य सम्भावित स्थानो पर की जा रही है । जिस सम्बन्ध मे मुकदमा 58/2023 धारा 363 भादवि को धारा 302,120बी,34,201 भादवि में तरमीम किया गया तथा 02 सिरिंज इन्जेक्शन वाली तथा 02 पेटियां (जिनमे बच्चों के शव को ले जाया गया था) तथा घटना में प्रयुक्त अभियुक्त साद की गाडी वैगन आर रजि0नं0 UP 15 CX 6145 रंग सिल्वर को बरामद किया गया है ।
सीसीटीवी फुटेज व सीडीआर द्वारा थाना देहली गेट पुलिस व एसओजी टीम मेरठ द्वारा मिराब उम्र 10 वर्ष व पुत्री कानेन उम्र 6 वर्ष के हत्या के घटना का खुलासा किया गया । आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
सऊद फैजी पुत्र चमन फैजी निवासी डॉ0 सेन वाली गली थाना देहली गेट मेरठ उम्र 30 वर्ष ।
साद पुत्र महताब आलम निवासी म0न0 54 खैरनगर गूलर वाली गली थाना देहली गेट मेरठ उम्र 35 वर्ष ।
आरिफ पुत्र यासीन निवासी गूलर वाली गली खैरनगर थाना देहली गेट मेरठ उम्र 35 वर्ष ।
निशा पत्नी शाहिद निवासी म0न0 61 खैरनगर गूलर वाली थाना देहली गेट मेरठ उम्र 37 वर्ष ।
मुसर्रत पत्नी महताब आलम निवासी म0न0 54 खैरनगर गूलर वाली गली थाना देहली गेट मेरठ उम्र 54 वर्ष ।
कोसर पत्नी अफतर निवासी खैरनगर गूलर वाली गली थाना देहली गेट मेरठ उम्र 58 वर्ष ।
बरामदी का विवरणः-
1. 02 सिरिंज इन्जेक्शन वाली ।
2. 02 पेटियां –( जिनमे बच्चों के शव को ले जाया गया था) ।
3. घटना मे प्रयुक्त अभि0 साद की गाडी वैगन आर रजि0नं0 UP 15 CX 6145 रंग सिल्वर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल सिंह ।
निरी0 अप0 श्री ब्रहम कुमार त्रिपाठी ।
उ0नि0 श्री अमित कुमार ।
उ0नि0 श्री लियाकत अली ।
का0 1950 सुमित कुमार ।
का0 1960 ललित कुमार ।
म0का0 455 ज्योति ।
म0का0 442 पप्पी रानी ।
म0का0 1606 नीरज कुमारी ।
एसओजी टीम मेरठः-
1. उपनिरीक्षक श्री लोकेश अग्निहोत्री
2. मुख्य आरक्षी 1226 आकाश चौधरी
3. मुख्य आरक्षी 1125 विजय सिंह
4. मुख्य आरक्षी 928 ब्रह्मजीत सिंह
5. मुख्य आरक्षी 781प्रताप सिंह
6. आरक्षी 3031 उपेंद्र राठी
7. आरक्षी 2936 विशाल सोलंकी
8. आरक्षी 250 गौरव कुमार
9. आरक्षी 314 गोविंद सिंह
10. आरक्षी 1157 दीपक
11. आरक्षी 2410 मनोज शर्मा
12. आरक्षी 2736 अनुज कुमार
13. आरक्षी 2504 बबलू चावड़ा
14. आरक्षी हरकेश कुमार
15. मुख्य आरक्षी चालक 106 पवन भाटी
16. मुख्य आरक्षी चालक 1553 मनजीत सिंह
एक टिप्पणी भेजें