बुधवार, 15 मार्च 2023
थाना सरधना पुलिस द्वारा 04 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 4 मोबाइल फोन, अवैध तमंचा मय कारतूस तथा नाजायज चाकू एवं 54 हजार रूपये बरामद ।
जनपद मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद में चोरी व लूट की घटना को अंजाम देने वाले वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सरधना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. गौरव पुत्र मिन्तरपाल निवासी ग्राम मसूरी थाना इन्चौली जनपद मेरठ 2. संदीप पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम झिटकरी थाना सरधना जनपद मेरठ 3. आशू पुत्र सतीश निवासी ग्राम मसूरी थाना इन्चौली थाना सरधना जनपद मेरठ 4. अंकित पुत्र किरनपाल निवासी मौहल्ला भाटवाडा कस्बा व थाना क्षेत्र सरधना जनपद मेरठ को आज दिनांक 15.03.2023 को सरधना महादेव मार्ग निकट बालाजी मन्दिर से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से थाना सरधना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 120/23 धारा 392 भादवि ,मु0अ0सं0 118/23 धारा 379,411 भादवि थाना सरधना जनपद मेरठ व मु0अ0सं0 55/23 धारा 392,411 भादवि , मु0अ0सं0 399/22 धारा 392 भादवि थाना इन्चौली जनपद मेरठ से सम्बन्धित माल एक अदद तमंचा 315 वोर, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, तीन अदद मोवाइल चालू हालत में, एक अदद मोवाइल क्षतिग्रस्त, एक अदद चाकू नाजायज तथा 54,800/- रूपये नकद बरामद हुए हैं । जिस कारण मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,414 भादवि,3/25 शस्त्र अधि0 व 4/25 शस्त्र अधि0 की वृद्धि की गयी । अभियुक्तगण 1.गौरव पुत्र मिन्तरपाल (2) संदीप पुत्र राजकुमार (3) आशू पुत्र सतीश (4) अंकित पुत्र किरनपाल को आवश्यक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः
1. गौरव पुत्र मिन्तरपाल निवासी ग्राम मसूरी थाना इन्चौली जनपद मेरठ ।
2. संदीप पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम झिटकरी थाना सरधना जनपद मेरठ ।
3. आशू पुत्र सतीश निवासी ग्राम मसूरी थाना इन्चौली थाना सरधना जनपद मेरठ ।
4. अंकित पुत्र किरनपाल निवासी-मौहल्ला भाटवाडा कस्बा व थाना क्षेत्र सरधना जनपद मेरठ ।
बरामदगी का विवरणः
1. एक अदद तमंचा 315 वोर
2. एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
3. तीन अदद मोवाइल चालू हालत में
4. एक अदद मोवाइल क्षतिग्रस्त
5. एक अदद चाकू नाजायज
6. 54,800/- रूपये नकद
आपराधिक इतिहास अभि0 गौरव पुत्र मिन्तरपाल उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 120/23 धारा 392,411,414 भादवि व 3/25 शस्त्र अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 55/23 धारा 392 भादवि थाना इन्चौली मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 399/22 धारा 392 भादवि थाना इन्चौली मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 118/23 धारा 379,411 भादवि थाना सरधना मेरठ ।
आपराधिक इतिहास अभि0 संदीप पुत्र राजकुमार उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 120/23 धारा 392,411 भादवि व 4/25 शस्त्र अधि0 थाना सरधना मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 55/23 धारा 392 भादवि थाना इन्चौली मेरठ ।
3. मु0अ0सं0 399/22 धारा 392 भादवि थाना इन्चौली मेरठ ।
4. मु0अ0सं0 50/22 धारा 392,411 भादवि थाना कंकरखेडा मेरठ ।
5. मु0अ0सं0 55/22 धारा 411,414 भादवि थाना दौराला मेरठ ।
6. मु0अ0सं0 441/21 धारा 392,411,341 भादवि थाना दौराला मेरठ ।
7. मु0अ0सं0 36/22 धारा 392,411,506 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
8. मु0अ0सं0 44/22 धारा 392,411 भादवि थाना पल्लवपुरम मेरठ ।
9. मु0अ0सं0 118/23 धारा 379,411 भादवि थाना सरधना मेरठ ।
आपराधिक इतिहास अभि0 आशू पुत्र सतीश उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 120/23 धारा 392,411 भादवि थाना सरधना मेरठ ।
आपराधिक इतिहास अभि0 अंकित पुत्र किरनपाल उपरोक्त
1. मु0अ0सं0 120/23 धारा 411,414 भादवि थाना सरधना मेरठ ।
2. मु0अ0सं0 55/23 धारा 392,411 भादवि थाना इन्चौली मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 श्री योगेश गिरि थाना सरधना मेरठ ।
2. उ0नि0 श्री पवन कुमार थाना सरधना मेरठ ।
3. उ0नि0 श्री पुनीत पाण्डेय थाना सरधना मेरठ ।
4. उ0नि0 श्री हरेन्द्रपाल सिंह थाना सरधना मेरठ ।
5. उ0नि0 श्री सौरभ तिवारी थाना इन्चौली मेरठ ।
6. है0का0-782 संजय सिंह थाना सरधना मेरठ ।
7. है0का0 892 राजकुमार थाना सरधना मेरठ ।
8. का0 324 अंकित कुमार थाना सरधना मेरठ ।
9. का0 880 विपिन कुमार थाना सरधना मेरठ ।
10. का0 2372 सुमित कुमार थाना सरधना मेरठ ।
11. का0 2339 मोहित कुमार थाना सरधना मेरठ ।
एक टिप्पणी भेजें