मंगलवार, 14 मार्च 2023
थाना परीक्षितगढ़़ पुलिस की गौकश बदमाशों से हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश घायल/गिरफ्तार तथा 03 बदमाश दौराने कांबिंग में गिरफ्तार, कब्जे से एक पिकअप गाड़ी, एक सेंट्रो कार, एक जीवित गौवंश, छुरी, गोकशी के उपकरण व अवैध असलहा, कारतूस बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर देहात के निकट पर्यवेक्षण में चलायें जा रहे अपराध की रोकथाम हेतु गौवध अभियान से संबंधित थाना परीक्षितगढ़ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-80/2023 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम की अभियुक्तगणों की तलाश हेतु मुखबिर की सूचना पर
दिनांक 13/14.03.2023 की रात्रि में थाना परीक्षितगढ़ पुलिस टीम द्वारा अगवानपुर के जंगल में जिठौला वाले रास्ते पर आम के बाग में गोकशी करने से पूर्व ही मौके पर पुलिस टीम व गोकशों के मध्य हुई पुलिस मुठभेड़ से एक अभियुक्त इमरान पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी कैलीरामपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ के गोली लगने से मौके से ही गिरफ्तार किया गया तथा तीन अन्य
अभियुक्तगणों को भी कॉम्बिंग कर गिरफ्तार किया गया। मौके से गौकशी के उपकरण व एक जीवित गाय तथा दो वाहन चार पहिया, अवैध असलहा मय कारतूस भी बरामद हुए। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। मौके से गिरफ्तार अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि वह गोकशी की घटना कर मीट मेरठ में परवेज को देते है। अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1- इमरान पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी कैलीरामपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ। (घायल)
2- इरफान उर्फ खलीफा पुत्र वकील निवासी बड़ा गाँव थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
3- साजिद कुरैशी पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
4-सावेज पुत्र बाबू कुरैशी निवासी अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
फरार अभियुक्तों का नाम पता-
1- वसीम पुत्र इरफान निवासी ग्राम अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
2- अनीस पुत्र मुन्ना निवासी अरसैनी (हापुड़), हाल पता अगवानपुर थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
बरामदगी -
1. एक गाय जीवित
2. एक पिकअप गाडी नं0 यूपी-15ईटी-7619
3. एक सेन्ट्रो कार बिना नम्बर सिल्वर रंग
4. दो तंमचे 315 बोर, दो खोखा व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व चार छुरी
5. एक कुल्हाड़ी, 03 रस्सी, काली पन्नी मीट रखने के लिए प्लास्टिक के बोरे।
अभियुक्त इमरान पुत्र इस्लामुद्दीन का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 90/12 धारा 411,420 भादवि थाना मवाना मेरठ।
2-मु0अ0सं0 537/13 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना किठौर मेरठ।
3-मु0अ0सं0 657/15 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम थाना लिसाड़ीगेट मेरठ।
4-मु0अ0सं0 260/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
5-मु0अ0सं0 80/2023 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
अभियुक्त इरफान उर्फ खलीफा पुत्र वकील का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 453/21 धारा 5/8 गोवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ।
2-मु0अ0सं0 80/2023 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
अभियुक्त साजिद कुरैशी पुत्र यूसुफ का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 311/17 धारा 420,465, 414 भादवि थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
2-मु0अ0सं0 453/21 धारा 5/8 गोवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
3-मु0अ0सं0 54/21 धारा 429 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
4-मु0अ0सं0 164/21 धारा 147,323 भादवि व 3(2) 5 एससी/एसटी अधिनियम थाना परीक्षितगढ़
5-मु0अ0सं0 498/22 धारा 3/11 पशू क्रूरता अधिनियम व 429 भादवि थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
6-मु0अ0सं0 498/22 धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
7-मु0अ0सं0 54/23 धारा 429 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
8-मु0अ0सं0 80/2023 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
अभियुक्त सावेज पुत्र बाबू कुरैशी का आपराधिक इतिहास-
1-मु0अ0सं0 80/2023 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना परीक्षितगढ़ मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1-श्री पंकज कुमार सिंह थानाध्यक्ष परीक्षितगढ़
2-उ0नि0 श्री सुनील कुमार थाना परीक्षितगढ
3-उ0नि0 श्री नरेश माहौर थाना परीक्षितगढ़,
4-उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार चौकी चितमाना थाना परीक्षितगढ़
5-उ0नि0 श्री विपिन शर्मा चौकी आसिफाबाद थाना परीक्षितगढ
6-उ0नि0 श्री आकिल थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ ।
7-हैकां0 1771 राजकुमार थाना परीक्षितगढ़
8-हैकां0 335 इरशाद अली थाना परीक्षितगढ़
9-हैकां0902 सुनील मलिक थाना परीक्षितगढ
10-हैकां0-नरेन्द्र उपाध्याय थाना परीक्षितगढ़
11-हैकां0-906 अनिल कुमार थाना परीक्षितगढ
12-हैकां0 63 संजीव कुमार थाना परीक्षितगढ़
13-कां03278 यतेन्द्र कुमार थाना परीक्षितगढ़
14-कां0 2691 गोपाल सिंह थाना परीक्षितगढ़
एक टिप्पणी भेजें