थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा दिनांक 10.03.2023 को
समय 19.55 बजे वांछित अभियुक्तगण 1-सुमित पुत्र श्री प्रकाश निवासी म0न0 237,
खडौली थाना कंकरखेडा मेरठ, 2-आकाश पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम खडौली थाना
कंकरखेडा जनपद मेरठ, 3-कपिल पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा
जनपद मेरठ सम्बन्धित मु0अ0स0-84/2023 धारा 392/411 भादवि को गिरफ्तार
किया, जिनके कब्जे से घटना मे लूटा गया मोबाईल फोन सैमसंग व घटना मे प्रयुक्त मोटर
साईकिल टीवीएस राईडर रंग काला बरामद की गयी। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर
अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
घटना का सक्षिप्त विवरणः- दिनांक 10.03.2023 को वादी सन्तराम पुत्र डालचन्द्र
निवासी ग्राम पूट्ठा थाना टीपीनगर मेरठ ने थाना उपस्थित आकर मोटर साईकिल पर
सवार 03 लडको द्वारा अपना मोबाईल फोन सैंमसंग को छीनकर ले जाने के सम्बन्ध मे
थाना हाजा पर मु0अ0स0 84/2023 धारा 392/411 भादवि पँजीकृत कराया था जिसमे
थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना का सफल अनावरण करते
हुए घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तगण को मय मुकदमा उपरोक्त मे लूटे गये
मोबाईल फोन सैंमसंग कम्पनी को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता -
1. सुमित पुत्र श्री प्रकाश निवासी म0न0 237, खडौली थाना कंकरखेडा मेरठ।
2.आकाश पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
3. कपिल पुत्र ज्ञानेन्द्र निवासी ग्राम खडौली थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ।
बरामदगी का विवरण-
1. लूटा गया मोबाईल फोन सैमसंग
2. घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल टीवीएस राईडर रंग काला
गिरफ्तार करने वाली टीम :-
1.श्री सन्तशरण सिह एसएचओ टीपीनगर मेरठ
2. उ0नि0 इन्द्रेशविक्रमसिह थाना टीपीनगर मेरठ
3. उ0नि0 प्रजन्त त्यागी थाना टीपीनगर मेरठ
4.है0का0 1608 अमरदीपसिह थाना टीपीनगर मेरठ
5.का0 2678 राहुल कुमार थाना टीपीनगर मेरठ
एक टिप्पणी भेजें