जनपद में वांछितो की गिरफ्तारी के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना मेड़िकल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 072/2023 धारा 323,307 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त 1. अक्षय बैंसला पुत्र श्री जितेन्द्र सिंह बैंसला निवासी ग्राम खानपुर थाना परतापुर जनपद मेरठ 2. हुजैफा पुत्र साबिर निवासी ग्राम तौडी सातविसा थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद, 3. परवेज पुत्र अबरार निवासी ग्रांम मुण्डाली थाना मुण्डाली जिला मेरठ, को सेल टैक्स ऑफिस के पास मंगल पाण्डे नगर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण द्वारा अक्षय बैंसला व हंस कुमार के छात्र राजनीति के वर्चस्व को लेकर आपसी विवाद के कारण थाना मेड़िकल पर मु0अ0सं0- 072/2023 धारा 323,307 भादवि पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1. अक्षय बैंसला पुत्र श्री जितेन्द्र सिंह बैंसला निवासी ग्राम खानपुर थाना परतापुर मेरठ।
2. हुजैफा पुत्र साबिर निवासी ग्राम तौडी सातविसा थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद।
3. परवेज पुत्र अबरार निवासी ग्रांम मुण्डाली थाना मुण्डाली जिला मेरठ।
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0सं0- 072/2023 धारा 323,307 भादवि थाना मेडिकल मेरठ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री अमित कुमार मलिक थाना मेडिकल जनपद मेरठ।
2. का0 2921 दीपक कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ।
3. का0 2452 सुनील कुमार थाना मेडिकल जनपद मेरठ।
4. का0 120 हरकेश गुर्जर थाना मेडिकल जनपद मेरठ।
एक टिप्पणी भेजें