शुक्रवार, 24 मार्च 2023
सच्चाईयाँ न्यूज:मेरठ-थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा अभियोग में वांछित चल रहे महिला अभियुक्ता सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा वांछित/वारंटियो/ईनामी अपराधियो के विरूध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के पर्यवेक्षण में थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 24.03.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0-119/2022 धारा 420/467/468/471/323/506/506/120बी में वांछित अभियुक्त
1. विपिन पुत्र मागेराम व महिला अभियुक्ता 2. रूही उर्फ रानी पत्नि विपिन निवासीगण 583/8 मुल्ताननगर भोला रोड गली नं0-08 थाना टीपी नगर मेरठ को बागपत बाईपास पुल से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम पते-
1. विपिन पुत्र मागेराम निवासी 583/8 मुल्ताननगर भोला रोड गली नं0-08 थाना टीपीनगर मेरठ।
2. रूही उर्फ रानी पत्नी विपिन निवासी उपरोक्त।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 हिमांशु अवस्थी थाना टीपीनगर
2.है0का0 1406 राहुल कुमार थाना टीपीनगर
3.है0का0 109 मनोज कुमार थाना टीपीनगर
4.है0का0 869 मलखान सिंह थाना टीपीनगर
5. म0का0 3358 प्रियंका सागर थाना टीपीनगर
एक टिप्पणी भेजें