*थाना फेतहपुर चौरासी,जनपद उन्नाव।* श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव एवं क्षेत्राधिकारी महोदया सफीपुर के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा पाँच वर्षीय बच्ची की हत्या करने वाले अभियुक्त को मृतका के पहने हुए चाँदी के दो कंगन , एक चाँदी की हाय काले डोरे में व हवाई चप्पल की दो बद्धियां बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
*संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 01.02.2023 को थाना फतेहपुर चौरासी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुशलपुरा के पास स्थित राजेन्द्र के खेत में सिम्मी पुत्री संगीत उम्र करीब 05 वर्ष निवासी कुशलपुरा थाना फतेहपुर चौरासी का शव प्राप्त हुआ था। जिसके संबन्ध में थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2023 धारा 302/201 भादवि बनाम अज्ञात की विवेचना के दौरान आज दिनांक 05.02.2023 को थानाध्यक्ष श्री अनुराग सिंह, उ0नि0 श्री राजीव भदौरिया, उ0नि0 श्री विमलकान्त गोयल, उ0नि0 श्री किफायतुल्ला व सर्विलांस टीम द्वारा बच्ची की निर्मम हत्या कर लाश को छिपा देने वाले अभियुक्त अखिलेश पुत्र मटरू पासी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कुशालपुरवा थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव, जो कि मृतका का चचेरा चाचा लगता है, को गिरफ्तार किया गया एवं उसकी निशादेही पर मृतका के चांदी के कंगन, चांदी की हाय व हवाई चप्पल की दो बद्धियां घटनास्थल राजेन्द्र निवासी महामाइनखेड़ा के खेत से खोदकर बरामद की गई । अभियुक्त ने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि मृतका की माँ से उसके प्रेम संबंध थे जिसमें मृतका सिम्मी उर्फ समीसा बाधा बन रही थी । इन प्रेम संबंधो के चलते ही अखिलेश ने सिम्मी उर्फ समीसा की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को सरसो के खेत में छिपा दिया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1.अखिलेश पुत्र मटरू पासी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कुशालपुरवा थाना फतेहपुर चौरासी जिला उन्नाव
*बरामदगी का विवरण-*
1.मृतका के पहने हुए चाँदी के दो कंगन , एक चाँदी की हाय काले डोरे में व हवाई चप्पल की दो बद्धियां
*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 66/2021 धारा 308/323/324/504 भादवि
2. मु0अ0सं0 24/2023 धारा 302/201/404 भादवि
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 श्री अनुराग सिंह (थानाध्यक्ष)
2. उ0नि0 श्री राजीव भदौरिया
3. उ0नि0 श्री विमल कान्त गोयल
4. उ0नि0 श्री किफायत उल्ला
5. हे0का0 निर्मल सिंह
6. हे0का0 विनोद कुमार
7. का0 शिवा चौधरी
8. का0 कृष्ण प्रताप
9. का0 अमरेन्द्र पटेल
10. का0 दिवांश
11. का0 रामचन्द्र प्रजापति
13. सर्विलांस टीम
देखे वीडियो
एक टिप्पणी भेजें