सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
मेरठ में एक बार फिर हाईवे पर स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है।एक युवक सड़क पर चलती सफेद रंग की डस्टर में स्टंट कर रहा है। गाड़ी की विंडो से निकलकर हवा में लहराते हुए युवक के इस स्टंट का किसी ने वीडियो बना लिया। पीछे से आ रहे किसी वाहन ने युवक की स्टंट का वीडियो बनाया और अब वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।
वीडियो में सड़क पर सफेद रंग की डस्टर जा रही है। डस्टर का नंबर यूपी 16 डीवी 7070 है। एक युवक सीग्रीन कलर की जैकेट पहनकर डस्टर की विंडो से बाहर निकलकर हाईफाई करते हवा में लहराता नजर आ रहा है। युवक इस तरह स्टंट करके अपनी रील बना रहा है। बैकग्राउंड में पंजाबी सांग भी चल रहा है
एक टिप्पणी भेजें