सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के समर क्लोजिंग स्कूलों की डेटशीट जारी कर दी गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस बारे सभी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि मार्च, 2023 के दूसरे/तीसरे सप्ताह में सभी सरकारी/ निजी समर क्लोजिंग स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों का अंतिम मूल्यांकन (एसए टू) आयोजित करने का प्रस्ताव है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि इन कक्षाओं का मूल्यांकन ऑफलाइन मोड में होगा। राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, हिमाचल प्रदेश कक्षा पहली, दूसरी, चौथी, छठीं और सातवीं (केवल सरकारी स्कूलों) के लिए प्रश्न पत्र प्रदान कर रहा है। प्राथमिक कक्षाओं के लिए गणित और ईवीएस के लिए और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए पेपर प्रदान किए जाएंगे।
गृह विज्ञान, उर्दू पंजाबी आदि वैकल्पिक विषयों के प्रश्न पत्र स्कूल स्तर पर तैयार किए जाएंगे। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं के लिए मूल्यांकन स्कूल स्तर पर स्कूल प्रमुखों की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। अंकों के संग्रहण एवं सारणीकरण के लिए ई-संवाद ऐप का उपयोग किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को कक्षा तीसरी, पांचवीं और आठवीं के टर्मिनल मूल्यांकन के आचरण के लिए अधिकृत निकाय के रूप में नामित किया गया है। इन कक्षाओं की तिथि पत्रक और प्रश्न पत्र हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किए जाएंगे। आदेशों में कहा गया है कि स्कूलों में सुबह 10:15 बजे प्रश्नपत्र बांटे जाएंगे और 15 मिनट प्रश्नपत्र पढऩे के बाद परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी।
कक्षा पहली का तीन मार्च को गणित, कक्षा दूसरी का इंग्लिश, कक्षा चौथी का इंग्लिश, चार मार्च को कक्षा पहली का हिंदी, कक्षा दूसरी का हिंदी और कक्षा चौथी का ईवीएस का पेपर होगा। इसके अलावा छह मार्च को कक्षा पहली का इंग्लिश, कक्षा दूसरी का गणित और कक्षा चौथी का गणित एवं सात मार्च को कक्षा चौथी का हिंदी का पेपर होगा। इसके अलावा कक्षा छठी का तीन मार्च को हिंदी, चार मार्च को ड्राइंग, छह मार्च को इंग्लिश, सात को संस्कृत, नौ को साइंस, दस को सोशल साइंस, 13 को गणित, 14 को एचएलएस वाई का पेपर होगा।
इसके अलावा कक्षा सातवीं का तीन मार्च को सोशल साइंस, चार को एचएलएस वाई, छह को साइंस, सात को ड्राइंग, नौ को इंग्लिश, दस को हिंदी, 13 को गणित, 14 को संस्कृत का पेपर होगा।
एक टिप्पणी भेजें