शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
स्योहारा रोड पर सहसपुर बॉर्डर पीकेट से आगे बिजनौर बॉर्डर के पास एक कावड़ियों का ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयीं
स्योहारा रोड पर सहसपुर बॉर्डर पीकेट से आगे बिजनौर बॉर्डर के पास एक कावड़ियों का ट्रैक्टर ट्रॉली जिसको प्रदीप पुत्र यादराम निवासी जयंतीपुर थाना असमोली संभल चला रहा था।
ट्रैक्टर उसके पिता याद राम का है ।ट्रैक्टर नंबर यूके 18-m 8713 मारका( श्यामा) अचानक पलट गया। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से सनी पुत्र मैनपाल उम्र करीब 20 वर्ष ,पप्पू पुत्र बिहारी उम्र करीब 50 वर्ष ,बबीता पत्नी कुलदीप उम्र करीब 20 वर्ष ,सुहानी पुत्री जय सिंह उम्र करीब 14 वर्ष, श्यामवती-पत्नी ईश्वरी उम्र करीब 50 वर्ष ,इसके अतिरिक्त 3-4 और लोग घायल हो गए ।घायलों को प्राइवेट एंबुलेंस तथा सरकारी एंबुलेंस से CHC कांठ तथा जिला चिकित्सालय मुरादाबाद भेजा गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात व्यवस्था ठीक कराई। ट्रैक्टर ट्रॉली जयंतीपुर थाना असमोली जिला संभल से हरिद्वार कावड़ लेने जा रहे थे।ट्रैक्टर तेजी तथा लापरवाही से चलाए जाने की बात सामने आई है।गंभीर शनि पुत्र मानपाल,पप्पू पुत्र बिहारी,बबिता पत्नी कुलदीप
एक टिप्पणी भेजें