रविवार, 19 फ़रवरी 2023
सरधना : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी ससुराल वालों ने विवाहिता की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया। शनिवार को पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली क्षेत्र के कुलंजन गांव निवासी युवती की शादी करीब दो वर्ष पूर्व मुजफ्फरनगर निवासी युवक के साथ हुई थी। युवती के परिजनों ने शादी में काफी दान दहेज दिया था।
मगर ससुराल वाले कम दहेज की बात कहकर विवाहिता का उत्पीड़न कर रहे थे। कुछ दिन से ससुराल वाले दहेज के रूप में कार की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। मांग पूरी नहीं होने पर शुक्रवार को आरोपियों ने विवाहिता की बेरहमी से पिटाई की।
इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। किसी तरह मायके पहुंची विवाहिता ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। शनिवार को पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें