रविवार, 19 फ़रवरी 2023
मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार दोनों बदमाश नसीमुददीन और विजय को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं। इन्होंने हाइवे पर एक ही दिन में लूट की 3 घटनाएं की थी। शनिवार दोपहर पुलिस इन बदमाशों को मेडिकल के लिए ले जा रही थी। तभी ये कस्टडी से फरार हो गए थे। उसके बाद पुलिस की 4 टीमें बदमाशों की तलाश में थी। इन बदमाशों को फरार कराने वाले 4 बदमाश अभी भी फरार हैं। पुलिस उन्हें भी तलाश रही है। 12 घंटे में पुलिस की लापरवाही और गुडवर्क का घटनाक्रम एक्शन फिल्म की कहानी जैसा है।
पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मिलकर आरएएफ कट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल जाती दिखी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। टॉर्च की रोशनी में पुलिस ने देखा तो बाइक सवार दोनों लोग वो ही बदमाश विजय और नसीमुद्दीन थे। जो दिन में फरार हुए थे। पुलिस जिन्हें दोपहर भर से तलाश रही थी।
बदमाशों के भागने की सूचना आगे थाना परतापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना परतापुर पुलिस ने काशी टोल के आगे बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की। बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम नेआत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोनों बदमाशों पर फायर किया। दोनो के पेर में गोली लगी है और दोनों घायल हैं। इलाज के लिए इन्हें पीएल शर्मा अस्पताल भेजा गया है।
इन बदमाशों ने 3 फरवरी को हाईवे पर लूट की एक साथ तीन घटनाएं की थी। इसमें जैन शिकंजी आउटलेट के संचालक जितेंद्र से हथियार के बल पर लूट की थी।
जितेंद्र से तीन अंगूठी, नकदी, सोने की चेन, हीरे की अंगूठी व अन्य सामान लूट लिया था। 17 फरवरी को जब टीपी नगर थाना पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ा था तो इनके पास से होटल कारोबारी से लूटी गई ज्वैलरी सहित तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी।
पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश 12 घंटे में गिरफ्तार:मेरठ में मेडिकल के लिए जाते वक्त हुए थे फरार, हाइवे पर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे
देर रात भागे हुए बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, अरेस्ट
मेरठ में पुलिस कस्टडी से फरार दोनों बदमाश नसीमुददीन और विजय को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं। इन्होंने हाइवे पर एक ही दिन में लूट की 3 घटनाएं की थी। शनिवार दोपहर पुलिस इन बदमाशों को मेडिकल के लिए ले जा रही थी। तभी ये कस्टडी से फरार हो गए थे। उसके बाद पुलिस की 4 टीमें बदमाशों की तलाश में थी। इन बदमाशों को फरार कराने वाले 4 बदमाश अभी भी फरार हैं। पुलिस उन्हें भी तलाश रही है। 12 घंटे में पुलिस की लापरवाही और गुडवर्क का घटनाक्रम एक्शन फिल्म की कहानी जैसा है।
सबसे पहले आपको बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ की घटना बताते हैं..
बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह
बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह
बाइक की स्पीड बढ़ाने पर हुआ शक
पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मिलकर आरएएफ कट के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध मोटरसाइकिल जाती दिखी। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार स्पीड बढ़ाकर भागने लगे। टॉर्च की रोशनी में पुलिस ने देखा तो बाइक सवार दोनों लोग वो ही बदमाश विजय और नसीमुद्दीन थे। जो दिन में फरार हुए थे। पुलिस जिन्हें दोपहर भर से तलाश रही थी।
ये तस्वीर 17 फरवरी की है जब टीपी नगर थाना पुलिस ने दोनों बदमाश विजय और नसीमुद्दीन को देर रात पकड़ा था और अपना गुडवर्क दिखाया था, तस्वीर में दोनों बदमाश भी हैं
ये तस्वीर 17 फरवरी की है जब टीपी नगर थाना पुलिस ने दोनों बदमाश विजय और नसीमुद्दीन को देर रात पकड़ा था और अपना गुडवर्क दिखाया था, तस्वीर में दोनों बदमाश भी हैं
बदमाशों के भागने की सूचना आगे थाना परतापुर पुलिस को दी गई। सूचना पर थाना परतापुर पुलिस ने काशी टोल के आगे बैरियर लगाकर सघन चेकिंग की। बाइक सवार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। पुलिस टीम नेआत्मरक्षार्थ फायरिंग में दोनों बदमाशों पर फायर किया। दोनो के पेर में गोली लगी है और दोनों घायल हैं। इलाज के लिए इन्हें पीएल शर्मा अस्पताल भेजा गया है।
ये तस्वीर जैन शिकंजी आउटलेट के संचालक की है, जब 3 फरवरी को उनके साथ इन्हीं बदमाशों ने लूट की थी
ये तस्वीर जैन शिकंजी आउटलेट के संचालक की है, जब 3 फरवरी को उनके साथ इन्हीं बदमाशों ने लूट की थी
इन बदमाशों ने 3 फरवरी को हाईवे पर लूट की एक साथ तीन घटनाएं की थी। इसमें जैन शिकंजी आउटलेट के संचालक जितेंद्र से हथियार के बल पर लूट की थी।
जितेंद्र से तीन अंगूठी, नकदी, सोने की चेन, हीरे की अंगूठी व अन्य सामान लूट लिया था। 17 फरवरी को जब टीपी नगर थाना पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ा था तो इनके पास से होटल कारोबारी से लूटी गई ज्वैलरी सहित तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी।
18 फरवरी को पुलिस कस्टडी से भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जुटी, वारयलेस पर मैसेज भी किया गया फ्लैश
18 फरवरी को पुलिस कस्टडी से भागे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जुटी, वारयलेस पर मैसेज भी किया गया फ्लैश
टीपी नगर थाना पुलिस और सर्विलांस टीम ने इन दोनों लुटेरों को 17 फरवरी की रात को पकड़ा था। पुलिस को इनके पास लूट का सामान भी बरामद हुआ था। 17 फरवरी रात को पकड़ने के बाद पुलिस 18 फरवरी को इन बदमाशों को मेडिकल के लिए ले जाती है।
शनिवार को दारोगा हिमांशु अवस्थी, सिपाही राहुल, अरुण और राजीव इन दोनों बदमाशों को अदालत में पेश करने से पहले जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिये ई-रिक्शा पर ले जा रहे थे। ई-रिक्शा पर बदमाशों के साथ तीनों सिपाही बैठे थे।
दरोगा हिमांशु बाइक से चल रहे थे। जब पुलिसकर्मी दिल्ली रोड पर ईदगाह के पास पहुंचे तभी एक सफेद स्विफ्ट कार पहुंची। कार सवार बदमाशों ने ई-रिक्शा के सामने कार रोकी। उस कार में 4 बदमाश बैठे थे। कार रोकते ही इन बदमाशों ने फायर कर दिया। इससे अफरातफरी मच गई और ई रिक्शा चालक भी घबरा कर बाहर आ गया।
यह तस्वीर शनिवार 18 फरवरी की दोपहर की है जब दोनों बदमाशा पुलिस की गिरफ्त से भाग गए और उन्हें खोजने के लिए पुलिस ने चैकिंग बढ़ा दी
यह तस्वीर शनिवार 18 फरवरी की दोपहर की है जब दोनों बदमाशा पुलिस की गिरफ्त से भाग गए और उन्हें खोजने के लिए पुलिस ने चैकिंग बढ़ा दी
कार सवार बदमाश तेजी से नीचे उतरे ई रिक्शा में बैठे नसीमुद्दीन और विजय को गाड़ी में बैठाया और ईदगाह के बगल वाले रास्ते से होते हुए रोहटा रोड की ओर फरार हो गए।
पुलिस कस्टडी से दोनों बदमाशों को छुड़ाने की बात पुलिसकर्मियों ने पहले किसी को नहीं बताई। सीनियर्स के एक्शन के डर से खुद ही इन बदमाशों को खोजने में जुट गए। जब लगा कि अब बात फैल चुकी है तो इन लोगों ने सीनियर्स को बदमाशों की फरारी की जानकारी दी।
आरएएफ के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में घायल बदमाश को लेकर जाती पुलिस
आरएएफ के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में घायल बदमाश को लेकर जाती पुलिस
कस्टडी से दिनदहाड़े इस तरह बदमाशों के फरार होने की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह और सीओ ब्रहमपुरी शुचिता सिंह भी मौके पर पहुंचे। कंट्रोल रूम से तुरंत ही जिले में चैकिंग करने का मैसेज फ्लैश कर दिया गया। कई टीम बनाकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई।
बदमाशों की फरारी के पीछे बुलंदशहर के मोनू गैंग का हाथ बताया गया। लूट के शातिर बदमाश फिल्मी स्टाइल में पुलिस कस्टडी से भागे। बीच बाजार चलती सड़क पर जिस तरह बदमाश भागे उससे लग रहा था कि जैसे फुलप्रूफ प्लानिंग थी। पुलिस इन शातिर लुटेरों को पकड़ कर पीठ थपाथपा रही थी लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक कायम नहीं रह सकी।
एक टिप्पणी भेजें