रविवार, 5 फ़रवरी 2023
न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
लखनऊ: 04 फरवरी, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी प्राचीन काल से ही भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कर्मस्थली काशी अपनी पुरातन आत्मा को समेटे हुए आज वैश्विक मंच पर स्थापित हुई है। प्रत्येक कालखण्ड में काशी ने कुछ नयापन दिया है। काशी विश्वनाथ धाम नये भारत में विरासत के सम्मान का प्रतीक है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय महामना मदन मोहन मालवीय की कर्म साधना की वह स्थली है, जिसने फार्मा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा आज से 100 वर्ष पूर्व ही प्रदान कर दी थी।
मुख्यमंत्री आज जनपद वाराणसी में आयोजित ‘नेशनल काॅन्फ्रेंस आॅन अपाॅच्र्युनिटी एण्ड ग्रोथ इन फार्मा’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद फार्मा के क्षेत्र में कार्य करने की अपार सम्भावनाएं थीं। उन सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए गए। विगत 09 वर्षों में अपार सम्भावनाओं वाले इस क्षेत्र में देश के अंदर बहुत कुछ नया हो रहा है। दुनिया के बाजार पर न केवल भारत की पकड़ मजबूत हो रही है, बल्कि भारत अपने आप में दुनिया का एक बहुत बड़ा मार्केट भी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया की कुल आबादी का प्रत्येक पांचवां या छठवां व्यक्ति भारत में निवास करता है और भारत की कुल आबादी का हर छठा व्यक्ति उत्तर प्रदेश में निवास करता है। इसलिए जो सम्भावना पूरी दुनिया की दृष्टि से भारत में है, वही सम्भावना भारत के अंदर उत्तर प्रदेश में है। उन्होंने कहा कि फार्मा के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञों, रिसर्च फेलो, छात्र-छात्राओं सहित सभी स्टेक होल्डर्स को अपने उज्ज्वल भविष्य के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होकर ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ इस क्षेत्र में कार्य करना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि फार्मा का क्षेत्र बहुत विस्तृत है। भारत ने इस फील्ड में बेहतरीन कार्य किया है। यदि क्वालिटी का ध्यान रखते हुए समयबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा तो देश के साथ-साथ दुनिया की मार्केट पर भी भारत का वर्चस्व हो सकता है। यद्यपि अभी तक अच्छे प्रयास हुए हैं, लेकिन इस दिशा में हमें और प्रयास करने होंगे। फार्मा के क्षेत्र में जो नये रिसर्च, पेटेण्ट किए गए हैं, उन पर भारत ने बेहतरीन कार्य किया है। फार्मा के क्षेत्र में संस्थाओं के स्तर पर प्रयास करने होंगे। इन प्रयासों में डाॅक्युमेंटेशन और पब्लिकेशन के लिए स्वयं को तैयार करना, रिसर्च की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाना और अपनी रिसर्च को पेटेण्ट कराने के लिए समय पर तत्पर होना शामिल हैं। यदि हम इस प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाते हैं तो इस फील्ड में हमारी पकड़ उतनी मजबूत होगी, जितनी आज दुनिया आशा भरी निगाहों से भारत की ओर देख रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी फार्मा के क्षेत्र में अपार सम्भावनाएं हैं। लखनऊ और पटना के बीच फार्मा के 02 बड़े मार्केट हैं। एक वाराणसी और दूसरा गोरखपुर है। पटना तक दवा की आपूर्ति वाराणसी से होती है और काठमाण्डू तक दवा की आपूर्ति गोरखपुर से होती है। फार्मा के क्षेत्र में नये संस्थानों की स्थापना, रिसर्च को बढ़ावा देकर अनुकूल परिस्थितियों में इस प्रकार के उत्पाद को आगे बढ़ाकर इस फील्ड को और तेजी के साथ विकसित कर सकते हैं। इस क्षेत्र में घरेलू मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ-साथ वैश्विक मंच पर छाने का अवसर हम सबके सामने है जिससे उत्तर प्रदेश, फार्मा का एक बड़ा केन्द्र बनकर उभरेगा
मुख्यमंत्री ने फार्मा क्षेत्र के स्टेक होल्डर्स को प्रदेश में योगदान के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि फार्मा क्षेत्र में प्रदेश की अपनी पाॅलिसी है, जिसको ध्यान में रखकर राज्य ने अपने कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना शुरू किया है। प्रदेश में फार्मा, मेडिकल डिवाइस और बायो टेक्नोलाॅजी सेक्टर में उद्योग स्थापित करने का अनुकूल वातावरण निर्मित हो रहा है। जनपद गौतमबुद्धनगर में जेवर हवाई अड्डे के समीप भारत सरकार द्वारा स्वीकृत प्रदेश का मेडिकल डिवाइस पार्क 350 एकड़ में स्थापित हो रहा है। ललितपुर में लगभग 02 हजार एकड़ भूमि पर बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। जेवर में ड्रग फाॅम्र्युलेशन पार्क की स्थापना का प्रस्ताव विचाराधीन है। लखनऊ में बायो फार्मा, डायग्नाॅस्टिक और बायोटेक पार्क की स्थापना का प्रस्ताव विचाराधीन है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा मार्केट है, जिसमें सस्ता मैनपावर, बेहतरीन कनेक्टिविटी, पर्याप्त लैण्ड बैंक, फील्ड पाॅलिसी और सुरक्षित वातावरण है। इस क्षेत्र में कार्य करने के लिए सभी सम्बन्धित लोगों को आगे आना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने नये भारत की नयी तस्वीर को देखा है। देश ने आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया है। अमृत काल के सुखद संयोग सभी ने देखे हैं। दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत वैश्विक मंच पर है। जी-20 देशों की अध्यक्षता भारत प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कर रहा है। आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में यह उपलब्धि कोई सामान्य उपलब्धि नहीं है। यह वैश्विक मंच पर भारत को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर है। इसे ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री ने जी-20 सम्मेलन के लिए सभी राज्यों को अवसर प्रदान किया है। उत्तर प्रदेश में जी-20 के 11 कार्यक्रम होने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम 04 महानगरों में होंगे। जिसमें से वाराणसी में 06, लखनऊ में 03, आगरा एवं गौतमबुद्धनगर जनपद में एक-एक बैठक होगी। इस अवसर पर आतिथ्य सेवा के साथ-साथ अपनी मजबूत उपस्थिति वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का अवसर न केवल देश को, बल्कि प्रदेश को भी प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी मानवता संकट में रही है, भारत ने अपनी ताकत का एहसास दुनिया को कराया है। कोरोना महामारी के दौरान डेढ़-दो महीने की समयावधि में पी0पी0ई0 किट से लेकर दवा निर्माण व 9वें महीने तक पहुंचते-पहुंचते कोविड-19 की दुनिया की सबसे प्रभावी वैक्सीन का निर्माण करने में भारत ने सफलता प्राप्त की। भारत अब तक 220 करोड़ वैक्सीन की डोज अपने नागरिकों को निःशुल्क उपलब्ध करा चुका है। साथ ही, भारत मैत्री के तौर पर दुनिया के 25 से अधिक देशों को वैक्सीन की आपूर्ति कर चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर जी-20 समिट से जुड़ने का अवसर हम सभी को प्राप्त होगा। दूसरी ओर प्रदेश की सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए लगभग 02 करोड़ युवाओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। बिना भेदभाव के लगभग 20 लाख युवाओं को इससे जोड़ा जा चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद वाराणसी भ्रमण के दौरान काशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन-पूजन भी किया।
इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, विधायक डाॅ0 अवधेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, फार्मेसी काउन्सिल आॅफ इण्डिया के प्रेसीडेण्ट डाॅ0 मोन्टू कुमार एम0 पटेल व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें