रविवार, 19 फ़रवरी 2023
सरधना : बहादरपुर गांव में हुए विशाल हत्याकांड में पुलिस द्वारा अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण हैगिंग आया था। जिसके चलते पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी में उलझी हुई है। शनिवार को मृतक के परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के बहादरपुर गांव निवासी विशाल पुत्र प्रमोद का गांव के ही उधम सिंह से 26 जनवारी को पतंगबाजी के दौरान झगड़ा हो गया था। परिजनों का आरोप था कि उधम सिंह पक्ष ने घर में घुसकर विशाल के परिवार पर हमला किया। जिसमें विशाल की मौत हो गई। मृतक पक्ष ने पांच लोगों के खिलाफ कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
मगर | पोस्टमार्टम रिपोर्ट कुछ और ही कह रही है। पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग आया है। यानी युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। जिसके चलते पुलिस ने गहनता से जांच करने के बाद ही गिरफ्तारी का फेसला कियास। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। शनिवार को मृतक पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे। उन्होंने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने उन्हें निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
एक टिप्पणी भेजें