शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
मेरठ:-थाना टीपीनगर क्षेत्र की देवलोक कॉलोनी स्थित मोबाइल की दुकान में चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए का चोरी की
मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र देवलोक कॉलोनी स्थित मोबाइल की दुकान में कुम्बल कर अज्ञात चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित लल्लापुरा निवासी विशाल पुत्र मुनेशपाल की टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित देवलोक कॉलोनी में परि टेलीकॉम के नाम से मोबाइल की दुकान है। विशाल का कहना है कि अज्ञात चोरों ने दूसरी बार कुम्बल कर दुकान में रखी करीब 20 हजार रुपए की नगदी सहित लाखों रुपए के नए व पुराने मोबाइल और कीमती सामान चोरी कर लिया।
पीड़ित विशाल ने बताया कि अज्ञात चोर उसकी दुकान में करीब 2 माह पूर्व भी चोरी कर चुके हैं। लेकिन पुलिस अभी तक चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई थी। शुक्रवार की देर रात्रि भी अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे खाली पढ़ें मैदान की ओर से दुकान में कुंबल कर नकदी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया है।
शुक्रवार सुबह जब विशाल अपनी दुकान पर पहुंचा तो दुकान में कुंबल देखकर विशाल ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने टीपीनगर पुलिस को जानकारी देकर मौके पर बुला लिया। टीपीनगर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए लेकिन सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद नहीं हुए। जिसके बाद पीड़ित विशाल ने टीपीनगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें