सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
बॉलीवुड एक्टर इमरान खान को रविवार (5 फरवरी) को स्पॉट किया गया। इस दौरान वो साउथ एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन के साथ हाथों में हाथ डाले दिखाई दिए। जहां इमरान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखे। वहीं लेखा प्रिंटेड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं। दोनों को यूं साथ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि इमरान और लेखा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
अब इमरान और लेखा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस दौरान पूरे समय दोनों एक दूसरे का हाथ थामे रहे। उनकी केमिस्ट्री सुपर कूल लगी। अब इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। जहां एक ने लिखा, 'अब इमरान, लेखा को डेट कर रहे हैं।' दूसरे ने लिखा, 'इमरान को खुश देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।' वहीं कुछ का कहना है कि लेखा के साथ उनके अफेयर की वजह से उनका तलाक हुआ है।
एक टिप्पणी भेजें