सोमवार, 20 फ़रवरी 2023
पटियाला के थाना जुल्कां के गांव देवीगढ़ में नशेड़ी पति की मारपीट व घरेलू क्लेश से तंग आकर 40 साल की विवाहिता ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। विवाहिता का शव पुलिस ने हरियाणा के गांव मलौर में एसवाईएल नहर से बरामद कर लिया है। मृतक विवाहिता के भाई के बयान पर पुलिस ने आरोपी पति को नामजद करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
महिंदर सिंह निवासी गांव साहनीपुर टांडा जिला पटियाला ने थाना जुल्कां पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक उसकी बहन सुरिंदर कौर (40) की शादी करीब 19 साल पहले अमरजीत सिंह निवासी देवीगढ़ के साथ हुई थी। अमरजीत सिंह कंबाइनों पर काम करता था और शराब पीने की बुरी लत का शिकार था। शराब पीकर वह आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करता था। इससे सुरिंदर कौर मानसिक तौर पर काफी परेशान रहती थी। कई बार दोनों का राजीनामा भी कराया गया लेकिन कुछ दिन ठीक रहने के बाद आरोपी फिर से अपनी पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर देता था। इसी बीच 15 फरवरी 2023 को महिंदर सिंह को पता लगा कि उसकी बहन घर से लापता है।
ससुराल परिवार में फोन करने पर बताया गया कि वह बिना किसी को बताए घर से गई है। तलाश के दौरान विवाहिता की लाश हरियाणा के गांव मलौर में एसवाईएल नहर से बरामद की गई है। सुरिंदर कौर के भाई का आरोप है कि उसकी बहन ने अपने पति से तंग आकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें