सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
हिमाचल प्रदेश के मंत्री और विधायक साइबर ठगों के निशाने पर हैं। साइबर ठग आए दिनों लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर शातिर किसी न किसी माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
अब शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा का सोशल मीडिया अकाउंट शातिरों ने हैक कर लिया है। शातिरों द्वारा विधायक हरीश जनारथा का फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों को मैसेज भेजकर पैसे मांगे जा रहे हैं। गौर हो कि कुछ दिनों पहले प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है, उसके बाद पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाया था, जिससे लगातार पैसों की मांग की जा रही है।
उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वह किसी भी प्रकार का कोई लेन-देन न करें। उधर, एएसपी साइबर क्राइम भूपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि साइबर ठग लोगों की फोटो उठाकर फेक अकाउंट बना रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि साइबर ठगों से बचने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रोफाइल को लॉक करके रखें। उन्होंने आम जनमानस से अपील भी की है कि कोई भी व्यक्ति यदि पैसे संबंधित लेन-देन फेसबुक या सोशल मीडिया के किसी भी अकाउंट के जरिए करने की कोशिश करें, तो उनके झांसे में न आएं।
एक टिप्पणी भेजें