शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
जिरावली के पहाड़ी की तलहटी में मिला अज्ञात महिला का शव मच गया हड़कंप
प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या करने का मामला।
पुलिस मृतका के शिनाख़्त के कर रही है प्रयास।
सूचना पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अंजली अजीत जोरवाल व थानाधिकारी राजेश वर्मा मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस पहाड़ियों में जुटा रही है साक्ष्य।
मृतका के हाथ पर अंग्रेजी में टैटू से रविता नाम लिखा हुआ है।
मृतका ने काली जैकेट व काली स्कर्ट पहनी हुई है।
अलेई-जिरावली सड़क मार्ग स्थित बालाजी मंदिर के समीप की घटना।
एक टिप्पणी भेजें