मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023
3 दिन पहले नीदरलैंड के वैज्ञानिक ने ट्वीट किया था, अब यह वायरल हो रहा
*कौन है फ्रेंक होगरबीट्स?*
फ्रेंक होगरबीट्स मूल रूप से नीदरलैंड्स के रहने वाले हैं। वो सोलर सिस्टम जियोमेट्री सर्वे (SSGEOS) नाम के एक जियोलॉजिकल इंस्टीट्यूट में सीनियर रिसर्चर हैं। SSGEOS जमीन के अंदर होने वाली हलचल पर खासतौर से रिसर्च करता है। इसके चलते ही भूकंप और सुनामी जैसे नैचुरल डिजास्टर यानी प्राकृतिक आपदाएं आती हैं।
3 फरवरी को फ्रेंक ने जो ट्वीट किया और जो अब वायरल हो रहा है, उसमें इस साइंटिस्ट ने कहा था- आज नहीं तो कल, लेकिन जल्द 7.5 तीव्रता का भूकंप इस क्षेत्र में आने वाला है। इससे साउथ-सेंट्रल तुर्किये, जॉर्डन, सीरिया और लेबनान प्रभावित होंगे।
एक टिप्पणी भेजें