सोमवार, 20 फ़रवरी 2023
मेरठ:- रस्ते पर अवैध निर्माण की मांग को लेकर महिलाओं ने किया धरना प्रदर्शन, भाजपा नेता ने भी किया था विरोध
मेरठ में पल्लवपुरम स्थित फेस वन में बिल्डर द्वारा रास्ते की जमीन पर अवैध निर्माण कराने को लेकर महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया। 2 दिन पूर्व रास्ते पर अवैध निर्माण का विरोध करने पर भाजपा नेता पर भी जानलेवा हमला किया गया था।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र स्थित पल्लवपुरम फेज वन में कॉलोनी के रास्ते पर बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण करने को लेकर बिल्डर के सुपरवाइजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर भाजपा नेता अधिवक्ता और भाजपा नेता गौरव मलिक पर जानलेवा हमला कर दिया था। मामले की जानकारी मिलने पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
इस दौरान भाजपा नेता ने पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया था। फेस वन के लोगों का आरोप है कि निजी कॉलोनी के रास्ते पर बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। फेज वन की वेलफेयर सोसाइटी दीवार बनाकर रास्ते को बंद करना चाहती है। बिल्डर रास्ते पर गेट लगवाने की तैयारी कर रहा है।
इसी के चलते कॉलोनी की महिलाओं ने भारी तादाद में इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन किया और हंगामा करने लगीं। भाजपा नेता गौरव मलिक का कहना है कि मामला एमडीए के अधिकारियों के संज्ञान में पहुंच चुका है। निर्णय लिया गया है कि सोमवार को एमडीए की टीम मौके पर पहुंचकर रास्ते की जांच करेगी।श्
टीम निर्णय लेगी कि जमीन बिल्डर की है या कॉलोनी की। टीम द्वारा जांच करने के बाद जो भी निर्णय लिया जाएगा वह सभी को मान्य होगा। वहीं सुपरवाइजर संजीव का कहना है कि मामला प्रबंधन के संज्ञान में है कानून जो भी निर्णय होगा वह सबको मान्य होगा।
एक टिप्पणी भेजें