सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के खड़ौली गांव में बाइक व स्कूटी पर सवार होकर आए आधा दर्जन हमलावरों ने राम-राम नहीं बोलने पर छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में छात्र घायल हो गया। पीड़ित छात्र ने थाने में तहरीर दी है। हमलावरों पर गांव में माहौल खराब करने का भी आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खड़ौली निवासी मोइन पुत्र मुबारिक ने तहरीर में बताया कि वह गांव स्थित मदरसे में पढ़ने जाता है। रविवार शाम घर के पास ठेले पर चाउमीन खा रहा था। गांव के दो अन्य युवक चाउमीन खाने पहुंचे। पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने राम-राम बोलने के लिए कहा। साथ ही टोपी उतारने की बात कही थी। बात नहीं मानने पर गांव से भगाने की धमकी दी। इस पर उक्त युवकों से कहासुनी हो गई। लोगों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया।
इसके कुछ देर बाद आधा दर्जन हमलावर बाइक व स्कूटी से ठेले पर पहुंचे। हमलावरों के हाथों में लाठी-डंडे व फावड़ा था। हमलावरों ने छात्र पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। छात्र हाथ में चोट लगने से घायल हो गया। ग्रामीणों को आते देख हमलावर मौके से भाग गए। हमलावर एक मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में लाठी-डंडे व फावड़े के साथ कैद हुए हैं। कंकरखेड़ा के कार्यवाहक थाना प्रभारी श्योपाल सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला चाउमीन खाने को लेकर कहासुनी व हल्की फुल्की मारपीट का है।जांच पड़ताल के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें