रविवार, 5 फ़रवरी 2023
गैरकानूनी तरह से ब्रिटेन पहुंच रहे भारतीय, महंगे स्टूडेंट वीजा और फीस से बचने की कोशिश, अफगान-सीरिया के बाद तीसरे नंबर पर
भारतीय लोग छोटी बोट पर इंग्लिश चैनल को पार कर अवैध तरीके से ब्रिटेन में दाखिल होने वालों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. ‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, होम ऑफिस के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय छात्र नियमों में एक लूपहोल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उन्हें ब्रिटेन में शरण लेने में आसानी हो रही है. इसके जरिए छात्रों को यहां रहकर पढ़ाई करने के लिए अंतरराष्ट्रीय फीस की जगह बहुत कम घरेलू फीस ही चुकानी पड़ रही है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2022 में 233 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों ने गैर-कानूनी तरह से इंग्लिश चैनल को पार किया था. वहीं 2023 में 1 महीने में ही ये आंकड़ा 250 को पार कर चुका है. इसके साथ ही भारतीय समूह अफगान और सीरियाई लोगों के बाद ऐसा करने वाला सबसे बड़ा ग्रुप बन गया है.
एक टिप्पणी भेजें