सोमवार, 20 फ़रवरी 2023
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने इंडिया गेट व कर्तव्य पथ व उनके आसपास गंदगी करने वालों और अवैध तौर पर सामान बेचने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है.
स्वच्छता की बेहतर स्थिति और सार्वजनिक स्वच्छता को बनाए रखने के लिए आज से इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास के क्षेत्र में गंदगी विरोधी और अवैध तौर पर सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है. इसके अलावा एनडीएमसी की टीमों ने इस क्षेत्र में खुले में कचरा फेंकने वालों के चालान भी करने की शुरूआत की है.
एनडीएमसी ने सार्वजनिक स्थानों की विरूपता, अतिक्रमण, गंदगी फैलाने और थूकने वालों के खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाने के लिए स्वास्थ्य, प्रवर्तन और सुरक्षा विभागों की समर्पित टीमों को भी शामिल किया हुआ है. इसका उद्देश्य इंडिया गेट व कर्तव्य पथ के आसपास के परिवेश को साफ रखना है और विक्रेताओं को अवैध रूप से सामान बेचने या सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने देना है. इस कड़ी में यहां अभियान शुरू किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें