सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
मेरठ:जिले में साइबर अपराधियों ने सपा नेत्री की फेसबुक आईडी हैक कर अश्लील फोटो वायरल कर दी।फेसबुक फ्रेंड ने नेत्री को अश्लील फोटो की जानकारी दी। उन्होंने तत्काल संबंधित थाने में मामले की जानकारी दी। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने समर्थकों के साथ जाकर एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है।
सरधना विधानसभा से पिंटू राणा सपा से पूर्व प्रत्याशी थे। उनकी दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी पत्नी शशि राणा ने पार्टी जॉइन कर ली थी। अभी से शशि राणा पार्टी से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि अज्ञात आरोपियों ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली। इसके बाद आरोपियों ने अश्लील फोटो व वीडियो पोस्ट कर दी। शशि राणा के फेसबुक पेज पर पोस्ट देखकर उनके दोस्तों के होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल शशि राणा को इसकी जानकारी दी। सपा नेत्री का कहना है कि उन्होंने संबंधित थाने में तहरीर दी थी। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। जिस वजह से उन्हें एसएसपी कार्यालय में आना पड़ा है।
शशि राणा का कहना है कि उनकी पॉलिटिकल प्रोफाइल है। विपक्षी उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसा काम कर रहा है। पहले भी उन्हें अन्य कामों से बदनाम करने की कोशिश की गई है। सपा नेत्री का कहना है कि ऐसे लोगों से वे डरने वाली नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें