शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में पावर लूम कारखाने में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दूसरी मंजिल पर रह रहा परिवार भी सहम गया। इस दौरान एक महिला आग से बचने के लिए छत से कूदकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
गली नंबर 3 अहमदनगर में मोहम्मद अली अपने तीन बेटों राशिद, शाकिब और जावेद के साथ रहते हैं। मकान में नीचे पावर लूम का कारखाना है। ऊपरी मंजिल पर कारोबारी का परिवार रहता है। कारखाने में शनिवार शाम शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग के कारण ऊपरी मंजिल में धुआं भर गया। परिवार के लोगों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। इसी दौरान कारोबारी के बेटे शाकिब की 7 माह की गर्भवती पत्नी रेशमा छत से कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
आसपास मौजूद लोगों ने महिला को हापुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। मामले की जानकारी लिसाड़ी गेट थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दमकल विभाग को फोन कर बुलाया। घंटों की मशक्कत के बाद आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। कारोबारी का कहना है कि आग के कारण लाखों का कपड़ा और मशीनें जल गईं।
एक टिप्पणी भेजें