रविवार, 19 फ़रवरी 2023
मेरठ के हापुड़ रोड स्थित शादी समारोह में शामिल होकर परिवार के साथ जा रही कार सवार महिला पर स्कूटी सवार युवक ने कटाक्ष कस दिया। जिसके बाद महिला के परिवार वालों ने स्कूटी सवार युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान स्कूटी सवार युवक के साथियों ने महिला पक्ष पर जमकर पथराव करते हुए मारपीट शुरूकर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया।
मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित फतेउल्लापुर रोड का है। लोनी थाना क्षेत्र खेकड़ा निवासी जुबेर अपने परिवार के साथ हापुड़ रोड स्थित एक शादी मंडप में चल रहे शादी समारोह में आया था। शनिवार देर रात्रि 1:30 बजे जुबेर अपने परिवार की महिलाओं के साथ खेकड़ा जाने के लिए अपनी कार से फतेउल्लापुर रोड पहुंचा इसी दौरान समर गार्डन चौराहे के निकट से आरिफ नाम का युवक अपनी स्कूटी से जा रहा था। आरिफ ने कार में बैठी महिला पर कटाक्ष कस दिया। जिसके बाद जुबेर ने कार से उतरकर आरिफ की पिटाई कर दी।
इस दौरान आरिफ ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया आरिफ के साथियों ने घटनास्थल पर पहुंचते ही जुबेर व उसके परिवार की महिलाओं पर पथराव करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान भगदड़ मच गई और महिलाएं कार से उतर कर शोर मचाते हुए दौड़ने लगी। मारपीट के दौरान एक पक्ष के 2 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। लेकिन घायलों ने किसी प्रकार की तहरीर नहीं दी और घटनास्थल से चुपचाप ही फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और कर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए दोनों पक्षों को दौड़ते हुए दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
वही मामले में चौकी प्रभारी फतेउल्लापुर नीरज बघेल का कहना है कि छेड़छाड़ का आरोप निराधार है। कार में मामूली सी साइट लगने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें