सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र की फतेहउल्लापुर चौकी पर इंसाफ के लिए भटक रहा दिव्यांग,नहीं मिल पा रहा इंसाफ
मेरठ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ किसी भी फरियादी को निचले स्तर पर ही सुनवाई पूरी करने के आदेश पारित करते रहे और मेरठ जिले में बैठे सर्वोच्च अधिकारी भी उन आदेशो का पालन कराने के लिए चाहे अपने अधीनस्थों को थाना स्तर व चौकी स्तर पर मौजूद अधिकारियों को कितने ही आदेश दें मगर हालात आज भी ज्यों के त्यौं हैं। ऐसा ही एक मामला फतेहउल्लापुर चौकी थाना लिसाड़ी गेट का है जहां पर एक दिव्यांग नईम आज भी इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहा है।
नईम ने बताया कि उसके द्वारा एक प्लॉट माता वाली गली फतेहउल्लाहपुर थाना लिसाड़ी गेट में हामिद पेन्टर और दिलशाद डेन्टर से 1 लाख 96 हजार रूपये में खरीदा था जिसकी एवज में 1 लाख 96 हजार रुपये इन लोगों को नईम ने दे दिये थे. लेकिन हामिद पेन्टर और दिलशाद डेन्टर ब्लॉक का बैनामा करने से इंकार कर से हैं। जब नईम ने प्लाट की मांग की तो उन्होने गाली-गलौच कर भगा दिया।नईम ने इस संबंध में थाना लिसाड़ी गेट व उच्च अधिकारियो से इसकी शिकायत की।
नईम ने बताया कि जब वह इस शिकायत के निस्तारण के लिए फतेहउल्लापुर चौकी पर गया तो वहां पुलिस वालों व वहां पर मौजूद दिलशाद,हामिद और रईसुद्दीन मालिक ने दबाव बनाकर 50 हजार रूपये देकर कोरे कागजों पर साइन कराकर नईम को भगा दिया। नईम ने इस बात की शिकायत भी की कि मुझसे समझौते के कागजो पर साइन कराये गये है उच्च अधिकारियों से की व इस संबंध में एक प्रार्थना पत्र प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देकर इंसाफ दिलाने की मांग की है।
देखे वीडियो
एक टिप्पणी भेजें