शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
मेरठ की काशीराम कॉलोनी में गांजा बेचने का विरोध करने पर नौ माह की गर्भवती की पिटाई कर दी गई। चीख सुनकर स्थानीय लोग आ गए। उन्होंने किसी तरह महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस से मदद नहीं मिलने पर महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
खरखौदा थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित काशीराम कॉलोनी निवासी मुस्कान पत्नी रिहान नौ माह की गर्भवती हैं। महिला के पड़ोस में रहने वाला फुरकान और बाबर गांजा बेचने का काम करते हैं। सामूहिक रूप से मोहल्ले वालों ने चौकी पर आरोपी की शिकायत की थी, लेकिन पुलिस से साठगांठ होने की वजह से कार्रवाई नहीं की गई। वहीं शिकायत करने पर आरोपी ने मुस्कान के पति रिहान से गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने पति-पत्नी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी।
इसी बीच मुस्कान के पेट पर डंडा लग गया। जिस वजह से महिला की हालत बिगड़ गई। मोहल्ले वालों ने आनन-फानन में महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।र रिहान ने संबंधित थाने में तहरीर दी है, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। महिला ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
एसएसपी कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि महिला के पुलिस पर लगाए आरोपों की जांच की जा रही है। इसके अलावा संबंधित थाने को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिया है। जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें