सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
उत्तर प्रदेश सरकार की मुहिम के तहत ग्राम सभा व अन्य सरकारी भूमियों से अवैध कब्जे हटवाने के कार्यक्रम के अन्तर्गत उपजिलाधिकारी सदर मोहित कुमार व तहसीलदार सदर अनुराग सिंह, नायब तहसीलदार मण्डावर अतुल भगत, राजस्व निरीक्षक बिजनौर सुशील त्यागी व क्षेत्रीय लेखपाल महेन्द्रपाल सिंह, मौ0 अरशद, लेखपाल आदि राजस्व स्टाफ द्वारा दिनांक 05 फरवरी, 2023 को ग्राम तरीकमपुर रूपचन्द, परगना व तहसील व जिला बिजनौर में श्रेणी-6 खलिहान की ग्राम सभा भूमि गाटा संख्या 353 क्षेत्रफल 0.367 हेक्टेयर पर मकान बनाकर व नींव भरकर तथा कण्डे (उपले)रखकर किये गये अवैध कब्जे हटवा कर ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया तथा भूमि ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दी गयी
अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की गयी उपजिलाधिकारी सदर मोहित कुमार द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा व अन्य सरकारी भूमियों से अवैध कब्जा हटवाने का अभियान चलाया जा रहा है तथा जिस ग्राम में भी ग्राम सभा अथवा सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जा पाया जायेगा उसमें अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही की जायेगी
एक टिप्पणी भेजें