सोमवार, 6 फ़रवरी 2023
मेरठ:-चार घरों में एक साथ चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार,जेवर, कैश, मोबाइल के साथ घर में रखे कोट पेंट भी चुराए थे
मेरठ में एक ही रात में 4 घरों में एक साथ चोरी करके फरार होने वाले चोरों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन चोरों ने चांदी के जेवर, कैश, मोबाइल के साथ घर में रखे कोट पेंट भी चुरा लिए थे। चोरों ने जिन घरों में चोरी की थी उसमें एक घर में शादी थी। जहां से चोरों ने दूल्हे का कोट पेंट भी चुरा लिया था।
मुंडाली थाना क्षेत्र के जिसौरी गांव में शुक्रवार रात 4 घरों में एक साथ चोरी हुई थी। चोरों ने रात में 4 घरों में हाथ साफ करते हुए जेवर,कैश, मोबाइल चुराया था। जिसौरी में शुक्रवार रात चोरों ने फरमान पुत्र मौमीन,सलमान पुत्र मुहम्मद उमर, जफर पुत्र अख्तर व फरमान पुत्र शफीक के घरों को निशाना बनाते हुए नकदी, आभूषण, मोबाईल व कोट पैंट सहित लाखों रुपए का माल साफ कर दिया था। पीड़ितों ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस चोरों की तलाश में थी।
रविवार शाम सूचना मिली कि किठौर-हापुड़ मार्ग स्थित अटौला तिराहे पर तीन संदिग्ध किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। सूचना पर थाना पुलिस इंस्पेक्टर विरेंद्र सिंह बिसारे अटौला तिराहे पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर 3 चोरों को पकड़ा। पूछताछ में संदिग्धों ने अपने नाम सोनी पुत्र हामिद, शहजाद पुत्र अब्दुल वहाब निवासी अजराड़ा और जीशान पुत्र असलम निवासी मंसबपुरा किठौर बताए।
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को तमंचा, कारतूस, ग्रे कलर के कोट पेंट, 6100 रुपए कैश, 2 एंड्रायड मोबाइल, 20 रुपए के सिक्के, चांदी के 2 जोड़ी लच्छे, चांदी की 4 जोड़ी पाजेब, चांदी के फरिबंद, चांदी के दस्तबन्द, सैंपिल, चुकटी, गले का हार और ईकलखुरी बरामद हुए हैं। कुल 1 लाख 30हजार रुपए का सामान बरामद हुआ है।
पुलिस ने जिनको पकड़ा है उसमें शहजाद पुत्र अब्दुल बहाव मौ दीन मौहम्मद ग्राम सुजडू मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। इस समय अजराड़ा गांव मुंडाली मेरठ में रह रहा था। सोनी पुत्र हामिद अजराड़ा मुंडाली, मेरठ का रहने वाला है। जीशान पुत्र असलम मुंसबपुरा किठौर मेरठ का रहने वाला है। शहजाद पुत्र अब्दुल बहाव पर मुजफ्फरनगर, मेरठ में 14 मुकदमे दर्ज हैं। सोनी पुत्र हामिद पर मुंडाली थाने में 7 मुकदमे दर्ज हैं। जीशान पुत्र असलम पर मुंडाली थाने में इसी चोरी के मामले में वांछित है।
एक टिप्पणी भेजें