रविवार, 19 फ़रवरी 2023
हिमाचल प्रदेश के कागडा जिलें मे मे स्थित बैजनाथ मंदिर कोई रावन मंदिर नही है बल्कि भगवान् शिव ज्योतिर्लिंग है
हिमाचल प्रदेश के कागडा जिलें मे मे स्थित बैजनाथ मंदिर कोई रावन मंदिर नही है बल्कि भगवान् शिव ज्योतिर्लिंग है!रावण और इस स्थल से जुडी कुछ पौराणिक कथाएं शामिल है कुछ का मानना है
कि रावण ने इस स्थान पर लंबे समय तक शिव भगवान् की पूजा की थी और इसलिए ऐतिहासिक घटना को चिह्नित करने के लिए उसी स्थान पर मंदिर है जबकि ऐसा भी मानना है कि एक बार रावण अपने हाथों से एक शिवलिंग के साथ बैजनाथ से लंका जा रहा था लेकिन देवताओंने अपनी शक्ति का प्रयोग से जहां शिवलिंग रखने के लिए मजबूर किया
परिणाम स्वरूप शिवलिंग स्थायी रूप से वही स्थापित हो गया हालांकि रावण ने इसे ले जाने की बहुत कोशिश की लेकिन अपनी जगह से नही हिला सकें
जय भोले नाथ शंकर भगवान् की
एक टिप्पणी भेजें