शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
मेरठ:- पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले तीन अभियुक्तों को दबोचा,इनके पास से 3 ट्रैक्टर, 6 मोटरसाइकिल, ट्रॉली, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए
हरियाणा के बदमाश मेरठ के ग्रामीण क्षेत्र में रेकी करने के बाद एग्रीकल्चर वाहन चोरी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 3 ट्रैक्टर, 6 मोटरसाइकिल, ट्रॉली, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी वाहनों के चेचिस नंबर को तोड़कर बागपत, शामली और हरियाणा में बेचते थे। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जनी क्षेत्र में कुछ दिनों पहले ट्रैक्टर और ट्रॉली की चोरी हुई थी। थाना पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपियों को सर्च कर लिया। जानी क्षेत्र के तिगड्डा चौराहे के पास पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया था। लेकिन पुलिस टीम को देख कर बदमाशों ने बाइक दौड़ा दी।
किसी तरह पुलिस ने सुशील पुत्र राजकुमार निवासी छपरौली चुंगी के निकट पट्टी चौधरी यान थाना कोतवाली बडौत हाल पता डाक बंगले के पीछे गहरी कॉलोनी थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत, शिवम उर्फ भूरा पुत्र जगमाल निवासी चकरौडी चुंगी मलकपुर रोड पट्टी चौधरीयान थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत और विकास पुत्र सुरेश निवासी गहरी कालोनी डाक बंगले के पीछे थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी के वाहन बरामद किए हैं।
बदमाशों के साथी देहात एरिया में रेकी करते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन के चेचिस नंबर हटाकर उन्हें बागपत, शामली और हरियाणा में बेच देते थे। सस्ते दामों में एग्रीकल्चर वाहन मिलने की वजह से चोरी के बाहर आसानी से खरीद लिए जाते थे। पुलिस वाहन खरीदने वाले मालिकों की भी तलाश कर रही है
एक टिप्पणी भेजें