शनिवार, 18 फ़रवरी 2023
मेरठ के नारंगपुर में 2 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस अब तक लापता बच्ची शिवांगी को तलाश नहीं कर सकी है। बच्ची 16 फरवरी से गायब है। परिजनों ने 17 फरवरी को पुलिस को बच्ची के लापता होने के बारे में बताया। लेकिन अब तक पुलिस बच्ची को खोज नहीं पाई है। बता दें कि टीपी नगर में डेढ़ महीने पहले 5 साल की बच्ची घर के बाहर से अगवा हो गई। उसका पता भी अब तक पुलिस नहीं लगा सकी है।
शनिवार को आजाद समाज पार्टी मेरठ के जिलाध्यक्ष पवन गुर्जर सहित अन्य कार्यकर्ता नारंगपुर पहुंचे। यहां लापता बच्ची के परिवार से मुलाकात कर हौसला बंधाया। पवन गुर्जर ने बताया कि हस्तिनापुर के नारंगपुर गाँव निवासी अजयपाल जी की 6 वर्षीय पुत्री शिवांगी कई दिनों से लापता है परिवार भी अपहरण की आशंका जता रहे है। भाजपा सरकार जिन मुद्दों को धार बनाकर प्रदेश में आयी थी उन सभी मुद्दों पर विफल नज़र आ रही है।
अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और अपराधियों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं ये बच्चे ग़ायब की पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई महीनों पहले एक बच्ची ग़ायब हुई थी जिसका आज तक भी कोई सुराग़ नहीं है ।प्रशासन से अपील है कि जल्द घटना का ख़ुलासा कर पीड़ित परिवार को न्याय दे। मिलने वालों में इन्तज़ार सैफ़ी,कालूराम प्रधान ,महताब ,विनोद जाटव नारंगपुर ,अंकित जाटव ,सुमित भाटी , हर्ष प्रधान ,साजिद आदि संगठन के लोग उपस्थित रहे ।
शिवांगी उर्फ कबूतरी पुत्री अजय पाल निवासी नारंगपुर उम्र करीब 7 वर्ष नाम की बच्ची आज दिनांक 16 फरवरी 2023 को समय लगभग 12:30 बजे दिन में नारंगपुर थाना परीक्षितगढ़ से गुम हो गई है यदि किसी को जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 9454 40 3992 या 8887 650 312 पर देने की कृपा करें बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें