सोमवार, 20 फ़रवरी 2023
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर एक युवक को किडनैप कर 10 लाख रूपय की फिरौती वसूलने वाले दो आरोपियों को थाना सदर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस केस में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापामारी जारी है।
एसीपी नार्थ वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि दो फरवरी को शिव सूद निवासी नगीना एवेन्यू मजीठा रोड ने पुलिस को बताया था कि वह चौक घालामाला में दुकान करता है। दुकान बंद कर कार में सवार होकर अपने घर पहुंचा। घर के बाहर सड़क पर कार खड़ी कर जब बाहर निकला तो एक मोटरसाइकिल सवार युवक आया और उसने उसे टक्कर मार कर गिरा दिया।
इतने में एक वरना कार आई जिसमें चार युवक सवार थे। सभी ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। तीन युवक बाहर आए उसे पकड़कर कार में बैठा कर किडनैप कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें