मंगलवार, 24 जनवरी 2023
बागपत जनपद के सिंघावली थाना क्षेत्र के नंगला जफराबाद गांव में सौतेले पिता ने अपनी पहली पत्नी के भाई के साथ मिलकर दस साल की बेटी की बेरहमी ने पिटाई की। पिटाई से बचाने के लिए बच्ची मोहल्ले वालों के आगे गिड़गिड़ाती रही लेकिन कोई बचाने नही आया और सौतेला पिता बाल्टी उठाकर वार करता रहा। नंगला जफराबाद गांव के रहने वाले युवक की कुछ समय पहले दूसरी शादी हुई थी। जिसकी दूसरी पत्नी के साथ उसकी दस साल की एक बेटी भी आई थी। बताया गया कि शादी के बाद से ही युवक ने सौतेली बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी थी।
दस साल की बच्ची के साथ मारपीट की वीडियो वायरल हो गयी। जो सोमवार की बताई जा रही है। जिसमे सौतेला पिता बेटी को बेरहमी से पीट रहा है और लाचार बच्ची बचने के लिए इधर उधर भाग रही है। वीडियो वायरल होने के बाद सिंघावली थाना पुलिस हरकत में आई और मारपीट करने वाले युवक की पहचान की।
पुलिस ने नंगला जफराबाद निवासी विकास व उसके साले पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बच्ची की बेरहमी से पिटाई की जा चुकी है। अगर पड़ोसी बचाने के लिए आगे आते है तो उनके साथ भी गाली गलौच की जाती है। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह का कहना है कि बच्ची से मारपीट के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें