शुक्रवार, 27 जनवरी 2023
जिला बिजनौर मे 27 जनवरी 2023 को एक बस नं0 UP23T6308 करीब 80 यात्रियों को लेकर हिमाचल बद्दी से बरली/कासगंज जा रही थी रात्रि में समय करीब 02.50 बजे थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत चौकी गंज तथा हीमपुर दीपा के बीच Agresto फैक्ट्री के पास अनियंत्रित होकर सडक किनारे खडे पेड से जा टकराकर पलट गयी
जिसमें करीब 12 यात्रियों को चोटें आयी सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा 06 यात्रियों को चांदपुर तथा 06 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया यातायात सुचारु रुप से चालू रहा
एक टिप्पणी भेजें