गुरुवार, 26 जनवरी 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjVKxof6zWNFEsWil1h-jPgASizuktCfD0Lgdc1TJDd_Flvv8vywuUXsJ37TWmRAMBB45GTyvSQBL5684dLCOWAjua_LIh_JDRXKU1qV06XJ8Nw7xv6LD1cSH6soZ35L15Q2te6a5371nhNOJLlPhNRJUAUAl1wdXJ-sVRC5_JqLyzAT6iFHfsoDdlPVw/s600/IMG_20230126_204905.jpg)
![](http://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgTIAi-fQY6b4Vv2knVmCnFeMuKyoldBcXDY9Urrp0VeIy6ufVKZVndP6xL1cRDtLVK9kY0sl2EVAnPy3SWO5725BncYyWSN5QWy4nKq5Ijs7KKnrsOQFL1ta8LGUf2mw/s220/WhatsApp+Image+2020-12-26+at+15.23.48.jpeg)
UP: स्कूल में फूट फूट कर रोई महिला प्रिंसिपल,मैनेजर और अध्यक्ष पर अपशब्द कहने और गालियों का प्रयोग करने का आरोप लगाया
गणतंत्र दिवस पर शिक्षा के मंदिर में महिला प्रिंसिपल का हुआ अपमान. मैनेजर और अध्यक्ष ने महिला प्रिंसिपल को कहे अपशब्द किया गालियों का प्रयोग. स्कूल में फूट-फूटकर रोई महिला प्रिंसिपल. गाजियाबाद के कवि नगर स्थित जैन मति उजागर मल इंटर कॉलेज का है मामला. स्कूल में अध्यक्ष सुशील जैन और मैनेजर राकेश जैन के इंतजार में झंडारोहण के लिए इंतजार करते रहे छात्र और शिक्षक. सुबह 10:00 बजे के बाद अध्यक्ष के स्कूल आने के बाद हुआ झंडारोहण. प्रिंसिपल ने निर्धारित समय पर झंडारोहण कराने की कही बात तो मैनेजर ने कहे अपशब्द दी गालियां. प्रिंसिपल भावना गुप्ता ने स्कूल के मैनेजर राकेश जैन और अध्यक्ष सुशील जैन पर लगाए गंभीर आरोप
महिला प्रिंसिपल को दी गई धमकी छोड़ दो स्कूल की नौकरी नहीं तो तुम्हारे साथ साथ तुम्हारे परिवार का भी होगा बुरा. मैनेजर ने स्कूल को बनाया मौज मस्ती का अड्डा. मैनेजर स्कूल में करता है पार्टियां और स्कूल के टीचरों को खाना परोसने के लिए करता है मजबूर. मैनेजर ने गणतंत्र दिवस पर स्कूल में मिठाइयां बांटे जाने पर भी लगाई रोक. महिला सशक्तिकरण के बजाय महिलाओं को अपमानित करने का जैन मति उजागर मल स्कूल में चल रहा है अभियान.‼️
एक टिप्पणी भेजें