बुधवार, 25 जनवरी 2023
लखनऊ
अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले में दर्ज हुई एफआईआर ।
नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद याजदानी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर।
सपा के बड़े नेता शाहिद मंजूर का बेटा है नवाजिश शाहिद।
हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर।
दो मौत के बाद मामले में बढ़ेगी गैर इरादतन हत्या की धारा।
हजरतगंज थाने के सीनियर सब इंस्पेक्टर दया शंकर द्विवेदी ने दर्ज कराई एफ आई आर।
अपार्टमेंट के निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप।
बगैर मानचित्र पास कराए कराए गया था निर्माण।
अधिक धन कमाने के लालच में किया गया लोगों के साथ धोखा।
बिल्डिंग के भूमि तल पर करवाया जा रहा था निर्माण कार्य।
मशीनों से ड्रिल करा कर चल रहा था निर्माण कार्य।
कराए जा रहे निर्माण कार्य की धमक से हिल रही थी बिल्डिंग।
आसपास के लोगों ने भी की थी आपत्ति ।
शाहिद मंजूर के बेटे की बढ़ेंगी मुश्किलें,गिरफ्तारी तय।
एक टिप्पणी भेजें