बुधवार, 11 जनवरी 2023
बागपत जनपद में बड़ौत के बिजरौल गांव में जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल को कुछ लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। आरोप है कि लेखपाल का मोबाइल भी तोड़ दिया। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भाग निकले।
वहीं, लेखपाल ने तीन-चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिजरौल गांव के योगेंद्र पुत्र मांगेराम का गांव के ही कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसमें योगेंद्र ने तहसील दिवस में जमीन की पैमाइश कराने के लिए एसडीएम को पत्र सौंपा था। इस पर एसडीएम सुभाष सिंह ने लेखपाल संजय सिंह को मौके पर पैमाइश करने के लिए भेजा था।
बताया जा रहा है कि जिस समय लेखपाल संजय सिंह जमीन की पैमाइश कर रहे थे, तभी छह-सात लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और योगेंद्र पक्ष से भिड़ गए।
आरोप है कि उक्त लोगों ने लेखपाल को भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहीं, मामला कोतवाली पहुंचा। इस बाबात सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि लेखपाल संजय सिंह ने बिजरौल गांव के कई लोगों के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दी। इसकी जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें