सुनने में अटपटा सा है पर यह अब शुरू हुआ.
ग्रामीण ग्राहकों के लिए लाई गई स्कीम.
कीमतों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोग जल्द नहीं भरवाते गैस.
जिसको देखते हुए सरकार ने किया फैसला.
पाँच सौ रुपये जमा करने पर मिल जाया करेगा गैस सिलेंडर.
600रुपये बैक करेगी फाइनेंस.
बाकी बचें रुपयों की पाँच किश्तों में होगी वसूली.
लखनऊ में हुई इसकी लांचिंग!.
कान में पेन डाले, हाथ मे वसूली बुक लिए, जल्द ही गाँव- गाँव वसूली करते नजर आएंगे गैस एजेंसी मालिक:
वसूली का बोझ गैस एजेंसियों के जिम्मे.
35 दिनों में ही गैस एजेंसियों को बगैर दबाव वसूलने होंगें बकाया राशि.
पहली वसूली होगी गैस लेने के सातवें दिन, जिसकी राशि होगी 200 रुपये.
दूसरी वसूली होगी गैस लेने के 14वे दिन, जिसकी राशि होगी 100 रुपये.
तीसरी वसूली होगी गैस लेने के 21वे दिन, जिसकी राशि होगी 100 रुपये.
चौथी वसूली होगी गैस लेने के 28वे दिन, जिसकी राशि होगी 100 रुपये.
पांचवी व अंतिम वसूली किश्त होगी गैस लेने के 35वे दिन, जिसकी राशि होगी 100 रुपये.
इस स्कीम से गैस एजेंसी मालिकों में असंतोष!.
गैस एजेंसी मालिकों पर बोझ बढ़ाने की हो चुकी तैयारी.
एक टिप्पणी भेजें